Good luck 2024 For Radix 1: जानें, साल 2024  मूलांक 1 वालों के लिए रहेगा कितना लकी

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 12:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Good luck 2024 For Radix 1: जिन भी लोगों की जन्म तारीख 1, 10, 19, 28 है, वे सब मूलांक 1 के अंतर्गत आते है l मूलांक एक के प्रभाव वश आप एक स्थिर विचारधारा के व्यक्ति होंगे। अपने निश्चय पर दृढ़ रहेंगे। जीवन में आप जब भी किसी को वचन इत्यादि देंगे, उन्हें निभाने की पूर्ण कोशिश करेंगे। यदि किसी कारणवश आपका किसी से विवाद या शत्रुता होती है तो ऐसी स्थिति में शत्रु या विवादित व्यक्ति से भी आपका मन-मुटाव दीर्घकाल तक बना रहेगा। मानसिक स्थिति आपकी स्वतंत्र विचारधारा की होने से आप पराधीन रहकर कार्य करने में असुविधा महसूस करेंगे। आप किसी के अनुशासन में कार्य करने की अपेक्षा स्वतंत्र रूप से कार्य करना अधिक पसंद करेंगे। आपकी निरंतर कोशिश एवं महत्वाकांक्षा रहेगी कि आप जो भी कार्य करें वह निष्पक्ष एवं स्वतंत्र हो, उस कार्य में किसी का भी हस्तक्षेप आपको मंजूर नहीं होगा।

मूलांक एक का स्वामी सूर्य ग्रह होने के कारण सूर्य से संबंधित गुण कमोवेश मात्रा में आपके अंदर मौजूद रहेंगे। इसके प्रभावश दूसरों का उपकार, उपचार करने की प्रवृत्ति आपके अंदर प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में आप सूर्य के समान ही प्रकाशित होना पसंद करेंगे। सामाजिक संगठनों में मुखिया का पद पाने की आपकी चाहत बनी रहेगी। जोकि आप अपनी मेहनत एवं लगन से प्राप्त करेंगे।

वर्ष 2024 जिसका अंक है 8 आपके लिए शुभ साबित होगा l 1 अंक वालों के लिए 4 व 8 अंक मित्र अंक की श्रेणी में आते हैं l पिछले साल के रुके हुए कार्य अब पूरे होंगे l स्वास्थ्य के लिहाज से अक्टूबर माह में संभल कर रहें l फरवरी व मार्च के महीने में नौकरी व सम्मान सम्बंधित परेशानियों के हल के लिए शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं l

साल को शुभ बनाने और प्रेम संबंधों में शुभता बनाये रखने के लिए अपने अहंकार को अपने से दूर रखें l अपने पिता को नाराज न करें l

 शुभ रंग – नारंगी

शुभ अंक – 4, 8,1

शुभ वार – सोमवार व रविवार

शुभ माह – जनवरी, अप्रैल, अगस्त

शुभ धातु – सोना, ताम्बा

शुभ रत्न – माणक, लाल हकीक, लाल तुर्मुली

व्रत – रविवार का

अनुकूल देवता – श्री राम व सूर्य देव

मन्त्र - ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्यांय नमः।।

जीवन में सूर्य के शुभ प्रभावों की वृद्धि हेतु, सूर्य गायत्री मंत्र प्रातः स्नान के बाद ग्यारह, इक्कीस या एक सौ आठ बार जप करना लाभप्रद रहेगा।

सूर्य गायत्री मंत्र - आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्।।

आचार्य अनुपम जौली
anupamjolly@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News