पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो गृह प्रवेश के दौरान ध्यान रखें ये बात

Wednesday, Sep 25, 2019 - 10:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते ही हैं कि नवरात्रि का पर्व आने वाला है लेकिन इसकी धूम हर तरफ अभी से देखने को मिल रही है। इस दौरान 9 दिनों तक लगातार व्रत और मां का पूजन किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार जब नवरात्रि का त्योहार आता है तो इस दौरान किसी भी शुभ काम को बिना किसी मुहूर्त में किया जा सकता है। कहते हैं कि अगर नवरात्रि में गृह प्रवेश करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है। किंतु इससे पहले जान लेते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातों को। 

कहते हैं कि घर में प्रवेश करने से पहले कलश को साथ में जरूर रखें और पानी से भरे हुए कलश में आम की पत्ति और उस पर स्वास्तिक का निशान अवश्य बनाएं। 

नवरात्रि पर नए घर में गृह प्रवेश करते समय कलश के साथ नारियल, हल्दी, गुड़, चालव (अक्षत) को जरूर लें जाएं।

प्रवेश करते समय पति-पत्नी को एक साथ ही घर में दाखिल होना चाहिए। नए घर में प्रवेश करते समय पति को अपना दाहिना पैर आगे और पत्नी को बायां पैर आगे रखना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि आती है।

अपने नए घर में प्रवेश करते समय भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख और श्रीयंत्र की स्थापना पूजा घर में करनी चाहिए।

घर के हर कोने में गंगाजल, हल्दी और चावल का छिड़काव जरूर करें। 

नए घर की रसोई में गृह प्रवेश के समय गुड़ का टुकड़ा जरूर रखें। इससे घर का वास्तुदोष खत्म हो जाता है।

गृह प्रवेश में पूजा कराने आएं पंडितों को भोजन और दान दक्षिणा जरूर दें।

अगर नवरात्रि में गृह प्रवेश कर रहें हैं तो दुर्गा सप्तशी का पाठ और रामचरित मानस का पाठ करना शुभ होता है।

Lata

Advertising