Godda Top 4 Famous Kali Mandir: गोड्डा के 5 प्रसिद्ध काली मंदिर, जहां मां की महिमा से गूंजता है हर कोना
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 06:02 AM (IST)
 
            
            शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Godda Top 4 Famous Kali Mandir: झारखंड का गोड्डा जिला न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की धार्मिक आस्था भी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है। खासकर देवी काली के प्रति यहां की श्रद्धा अद्भुत है। नवरात्र या अमावस्या के अवसर पर यहां के काली मंदिरों में हजारों भक्त पूजा-अर्चना के लिए जुटते हैं। तो आइए जानते हैं गोड्डा जिले के उन 4 प्रमुख काली मंदिरों के बारे में, जहां हर दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

Lalmatiya Kali Mandir ललमटिया काली मंदिर
यह प्राचीन काली मंदिर गोड्डा के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि यहां की काली मां बहुत जाग्रत हैं। दूर-दूर से लोग मनोकामना लेकर आते हैं और मां के दरबार में नारियल चढ़ाकर अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं।
Basantray Kali Mandir बसंतराय काली मंदिर
यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों रूप से खास माना जाता है। बसंतराय में हर साल काली पूजा के अवसर पर भव्य मेला लगता है, जहां श्रद्धालु और पर्यटक दोनों बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। रातभर भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन माहौल को भक्तिमय बना देता है।

Mahagama Kali Mandir महगामा काली मंदिर
महगामा मंदिर भी गोड्डा जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, खासकर दीपावली और काली पूजा के समय तो मंदिर परिसर में कदम रखना भी मुश्किल हो जाता है।
Pathargama Chowk Kali Temple पथरगामा चौक स्थित काली मंदिर
गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के पथरगामा चौक स्थित काली मंदिर तकरीबन 100 साल पुराना है। इस मंदिर में खासतौर पर तांत्रिक पूजा-अर्चना में आदिवासियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। यहां के स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां काली के दर्शन मात्र से भय और संकट दूर हो जाते हैं।

 

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            