भक्त के जीवन में जब चाहे आ सकते हैं भगवान

Thursday, Sep 14, 2017 - 10:48 AM (IST)

श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति की ओर से साईंदास स्कूल की ग्राऊंड में करवाए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज चौथे दिन नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भागवत कथा व्यास आचार्य गौरव कृष्ण जी महाराज की मधुर वाणी में भजन सुनकर भक्तजन प्रभु नाम की मस्ती में खूब झूमे। देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था, देवइच्छा से पिता वासुदेव अपनी 8वीं संतान को बचाने के लिए उसे गोकुल में नंद बाबा के घर छोड़ आए। गोकुल में नंद बाबा के यहां पुत्र पैदा होने के समाचार से चारों ओर खुशियां मनाई जाने लगीं। 


आचार्य गौरव कृष्ण महाराज ने ‘नंद के आनंद भयो जै कन्हैया लाल की, हाथी दीजो घोड़ा दीजो और दीजो पालकी’ बधाई गीत गाया तो पंडाल में बैठे सभी भक्त नृत्य करने लगे। आचार्य जी ने भगवान की महिमा सुनाते हुए कहा कि भगवान अपने भक्तों के वश में रहते हैं, वह भक्त के जीवन में जब चाहे आ सकते हैं, दिल से भक्त बुलाए तो बांके बिहारी दौड़े चले आते हैं। 


सूर्यवंश में भगवान श्री राम हुए जिन्होंने अपने जीवन में सदा मर्यादा का पालन किया और चन्द्रवंश में भगवान श्री कृष्ण ने अपनी अनन्य लीलाओं से भक्तों को सुख दिया। आचार्य जी ने कहा कि संसार में संबंध बनाओगे तो दिखावा जरूर होगा, जहां दिखावा होगा वहां बनावटीपन होगा, जहां बनावट होगी वहां सजावट होगी, जहां सजावट होगी वहां मिलावट होगी तथा जहां मिलावट होगी वहां गिरावट भी जरूर होगी, इसलिए संसार में संभलकर सत्य को अपनाकर चलो, भगवान को जरूर याद रखो इसी में जीव का हित है। 


उन्होंने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के 9 साधन हैं जिनमें से किसी एक को अपना कर भी भगवान को पाया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव के.डी. भंडारी, संजीव वर्मा, अरुण खोसला, गोपी वर्मा, विकास ग्रोवर, हेमंत थापर, अश्विनी मिंटा, ईशू महेन्द्रू, रेवती रमण गुप्ता, मेजर अरोड़ा, ब्रजेश जुनेजा, राहुल महेन्द्रू, कृष्ण गोपाल बेदी, परमिन्द्र जीत, गौरव भल्ला, कमलजीत मल्होत्रा, राजेश अग्रवाल, दीपक, संजय सहगल, अमित अरोड़ा व अन्य भी मौजूद थे।


इन भजनों पर झूमे भक्त-‘मैं तो जपूं सदा तेरा नाम दयालू दया करो’, ‘मुरली वालो श्याम, मेरो प्यारो कन्हैया, राधा जी को श्याम, मेरो प्यारो कन्हैया’, ‘नैया ले चल परली पार, कन्हैया ले चल परली पार, जहां विराजे राधा रानी अलबेली सरकार’, ‘बांके बिहारी तेरे नाल मैं तां ला लइयां अखियां’ आदि। 


यजमान- मुख्य यजमान संजीव वर्मा और नीलू वर्मा ने व्यास पूजन किया। उनके साथ संजीव छाबड़ा, गौरव भल्ला, शांति महेन्द्रू, सुनील महाजन, डा. राजेश बब्बर, महिन्द्र भगत व अन्य ने आरती उतारी। 


- वीना जोशी

Advertising