Gautam buddha story: पैसा या प्यार? बुद्ध ने बताया अमीरी का असली रूप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 10, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gautam buddha story: भगवान गौतम बुद्ध एक धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे। लोग अपनी परेशानियों को लेकर उनके पास जाते और उनका हल लेकर खुशी-खुशी वहां से लौटते। उसी गांव में सड़क के किनारे एक गरीब व्यक्ति बैठा रहता और धर्म सभा में आने-जाने वाले लोगों को ध्यान से देखता। उसे बड़ा आश्चर्य होता कि लोग अंदर तो दुखी चेहरा लेकर जाते हैं, लेकिन जब वापस आते हैं तो बड़े प्रसन्न दिखाई देते हैं। उस गरीब को लगा कि क्यों न वह भी अपनी समस्या को बुद्ध के सामने  रखे? मन में यह विचार लिए वह भी महात्मा बुद्ध के पास पहुंचा।

PunjabKesari Gautam buddha story

लोग पंक्तिबद्ध खड़े होकर बुद्ध को अपनी समस्याएं बता रहे थे और वह मुस्कुराते हुए सबकी समस्याएं हल कर रहे थे। जब उस गरीब व्यक्ति की बारी आई तो उसने सबसे पहले महात्मा को प्रणाम किया और कहा-‘भगवन्, इस गांव में लगभग सभी लोग खुश और समृद्ध हैं। फिर मैं ही क्यों गरीब हूं?

इस पर बुद्ध मुस्कुराते हुए बोले-‘तुम गरीब और निर्धन इसलिए हो, क्योंकि तुमने आज तक किसी को कुछ दिया ही नहीं।’

आश्चर्यचकित गरीब बोला-‘भगवन, मेरे पास भला दूसरों को देने के लिए क्या होगा? मेरा तो स्वयं का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पाता है। लोगों से भीख मांग कर अपना पेट भरता हूं।’

PunjabKesari Gautam buddha story

भगवान बुद्ध बोले-‘तुम बड़े अज्ञानी हो। औरों के साथ बांटने के लिए ईश्वर ने तुम्हें बहुत कुछ दिया है। मुस्कुराहट दी है, जिससे तुम लोगों में आशा का संचार कर सकते हो। मुंह से दो मीठे शब्द बोल सकते हो। दोनों हाथ से जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हो। ईश्वर ने जिसको ये तीन चीजें दी हैं वह कभी गरीब और निर्धन हो ही नहीं सकता। निर्धनता का विचार आदमी के मन में होता है, यह तो एक भ्रम है इसे निकाल दो।’ यह सुन ज्ञान से उस व्यक्ति का चेहरा चमक उठा।

PunjabKesari Gautam buddha story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News