पुराणों में भी इस गलती की माफी नहीं है !

Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:16 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से ही परफेक्ट नहीं होता है। हर व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सी ऐसी गलतियां करता है, जिसका हरजाना उसे इसी जीवन में ही भुगतना पड़ता है। कई बार व्यक्ति गलतियां करता है तो उसे इस बात एहसास नहीं होता है कि उसने कोई भूल या गलती की है। लेकिन कई बार लोग जानबूझकर ही बहुत सारी ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनके लिए उन्हें माफ कर पाना बहुत कठिन होता है। गरुड़ पुराण में उन गलतियों की सजा पहले से ही  निर्धारित होती है जोकि व्यक्ति अनजाने में नहीं बल्कि जानबूझकर करता है। उन्हीं में से आज हम आपको एक ऐसी गलती के बारे में बताएंगे जिसे कि किसी भी व्यक्ति को कभी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। 

आपको बता दें कि गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसी गलती को महापाप समझा गया है और जो व्यक्ति यह गलती कर देता है वह पाप का भागी बन जाता है। कहते हैं कि ये पाप इतना बड़ा होता है कि व्यक्ति का पीछा उसके मरने के बाद भी नहीं छोड़ता है। जो व्यक्ति ऐसा पाप करता है उसकी इज्जत समाज में कम हो जाती है। वह समाज की नज़रों से गिर जाता है। 

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी स्त्री को नहाते देख ले तो वह पाप का भागी बन जाता है। गरुड़ पुराण में ऐसा करने वालों को चरित्रहीन बताया गया है। ऐसा भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति जानबूझकर ऐसा करता है, वह महापाप का भागीदार बन जाता है और उसका ये पाप उसका पीछा नहीं छोड़ता है। बता दें कि ऐसा करने वाले व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा मिलती है। यदि यह गलती अनजाने में होती है तो इसके लिए भगवान से माफी मांग सकते हैं। लेकिन जानबूझकर ये काम करने पर चाहे कितनी भी माफी मांग लें भगवान कभी माफ नहीं करते हैं।

जानबूझकर ऐसा करने वाला व्यक्ति बहुत नीच प्रवृत्ति का होता है और ऐसे इंसान को माफी मिलनी भी नहीं चाहिए। आज के समय में अगर कोई व्यक्ति किसी स्त्री की इज्जत नहीं करता या उसे गलत नजर से देखता है तो ऐसा व्यक्ति किसी की भी इज्जत नहीं कर पाएगा। 
Bed पर बैठकर भोजन क्यों नहीं करना चाहिए, जानें इसके पीछे का सच !(video)
 

Lata

Advertising