गरुड़ पुराणः ये तीन लोग बन सकते हैं परेशानी का कारण

Friday, Jan 31, 2020 - 05:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लाइफ में हर किसी इंसान के साथ ऐसा होता पाया गया है कि वो किन्हीं हालातों में अपने जीवन में मायने रखने वाले उस इंसान को दुख दे देता है  जिसके प्रति वो सबसे अधिक स्नेह रखता है। परंतु सवाल ये उठता है कि आख़िर ऐसा किन लोगों के साथ होता है। अगर आपके मन में भी ये जानने की लालसा है तो बता दें हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक माने जाने वाले गुरूड़ पुराण में इसका वर्णन किया गया है कि आख़िर वो कौन से लोग होते हैं जो अपने इसी स्वभाव के चलते जीवन में सुख-शांति चली जाती है तथा जीवन बर्बादी की ओर अगसर हो जाता है। तो चलिए जानते हैं उन तीन के बारे में-

श्लोकः
दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यश्र्चोत्तरदायकः।
ससर्पे च गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः।।

अर्थ - दुष्ट स्वभाव की पत्नी, मूर्ख मित्र, जवाब देने वाला नौकर और जहां सर्पों का वास हो, ऐसे घर में रहने वाले की मृत्यु निश्चित ही है, इसके कोई शंका नहीं है।

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे हम खुद अपने लिए चुनते हैं। अगर दोस्त चुनने में जरा सी भी चूक हो जाए तो यह आपकी बर्बादी की कारण भी बन सकती है। जिस तरह एक अच्छा दोस्त आपकी सभी मुश्किलों में आपका साथ देता है, उसी तरह मतलबी इंसान अपने फायदे के लिए आपके किसी भी मुसीबत में डाल सकता है। 

ठीक उसी तरह अगर किसी व्यक्ति की पत्नि दुष्ट होगी तो उसके जीवन में हमेशा अशांति ही रहेगी, वह कभी खुश नहीं रह पाएगा। 

Jyoti

Advertising