Ganesh Chaturthi: बप्पा को घर लाकर न करें ये काम, पुण्य के बजाय पाप के भागी बनेंगे

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Ganesh Utsav 2021: भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का पूजन करने से मनचाहा वरदान मिलता है। इस त्यौहार को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। बाजे-गाजे के साथ बप्पा को घर में स्थापित किया जाता है। फिर दस दिन के बाद उनका विसर्जन कर दिया जाता है। गणेश जी को घर लाकर कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य रूप से करें अन्यथा पुण्य के बजाय पाप के भागी बनेंगे। 
 
PunjabKesari Ganpati Bappa
न करें ये काम

घर में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें।

कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग लगाएं। 

परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं। 

जुआ न खेलें। 

निंदा, चुगली करने से बचें।  

किसी की बुराई न करें बल्कि उसके सद्गुणों की ओर ध्यान दें।

चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी आदत से दूर रहें।

हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भाव आते हैं।

संभोग न करें। ब्रह्मचार्य का पालन करें।

क्रोध न करें, संयम से काम लें।

झूठ नहीं बोलना चाहिए। एक झूठ को छुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं।

मांस-मदिरा का सेवन न करें।

PunjabKesari Ganpati Bappa
करें ये काम
सुबह और संध्या के समय गणेश चतुर्थी की कथा, गणेश पुराण, गणेश चालीसा, गणेश स्तुति, श्रीगणेश सहस्रनामावली, गणेश जी की आरती, संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। अंत में गणेश मंत्र 'ॐ गणेशाय नम:' अथवा 'ॐ गं गणपतये नम: का अपनी श्रद्धा के अनुसार जाप करें।

मोदक का भोग अवश्य लगाएं। 
 
PunjabKesari Ganpati Bappa

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News