Ganga Saptami 2019: इस मुहूर्त पर करें गंगा पूजन

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 11:42 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गंगा सप्तमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है, जोकि आज यानि 11 मई, 2019 को मनाई जाएगी। कहते हैं कि इस दिन गंगा का विशेष पूजन होता है और साथ ही इनकी खास आराधना की जाती है। मान्यता के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा मां का अवतरण हुआ था। गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है और साथ ही दान-पुण्य करने से भी व्यक्ति को इसका फल मिलता है।
PunjabKesari, kundli tv

गंगा में डुबकी लगाने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा दिन, जानें क्या है ख़ास (VIDEO)

कहते हैं कि यदि गंगा मैया में स्नान करना संभव न भी हो तो गंगा जल की कुछ बूंदें साधारण जल में मिलाकर उससे स्नान किया जा सकता है और स्नान के बाद गंगा मैया की प्रतिमा का पूजन कर सकते हैं। भगवान शिव की आराधना भी इस दिन शुभ फलदायी मानी जाती है। इसके अलावा गंगा को अपने तप से पृथ्वी पर लाने वाले भगीरथ की पूजा भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त के बारे में-
PunjabKesari, kundli tv
गंगा सप्तमी मध्याह्न मुहूर्त - 10:58 से 13:38 बजे तक

सप्तमी तिथि आरंभ - 21:41 (10 मई 2019)

सप्तमी तिथि समाप्त - 19:44 (11 मई 2019)
PunjabKesari, kundli tv
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News