Vinayak chaturthi 2021: गणेश जी का करें खास श्रृंगार, जीवन में लगेंगे चार चांद

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

2021 Vinayaka Chaturthi: आज 8 नवंबर, सोमवार को कार्तिक विनायक चतुर्थी व्रत है। ये उपवास हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखे जाने का विधान है। ये दिवस गणेश जी के जन्मोत्सव का दिन है और उनका आशीर्वाद पाने का खास मौका। प्रथम पूज्य श्री गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। हर शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी का पूजन किया जाता है। उनके प्रत्येक रुप की किसी भी तरह पूजा करना फलदायक होता है। यदि उनकी प्रतिमा का श्रृंगार खास चीजों से किया जाए तो जीवन में चार चांद लग जाते हैं। 

PunjabKesari Vinayak chaturthi
Vastu Shastra tips for keeping Lord Ganesha at home: सुख-समृद्धि के लिए गणेश जी की आम के पत्तों से बनी या सजाई गई प्रतिमा घर के मुख्य द्वार में लगानी शुभ होती है।

सुख- शांति के लिए पीपल के पत्तों से बनी या सजाई गई गणेश जी की प्रतिमा घर में लगाएं।

गाय माता के गोबर से लिपी जगह पवित्र हो जाती है। अपने घर के अशुभ प्रभाव को कम करने व धन वृद्धि के लिए गाय के गोबर से बनी या लिपी हुई जगह पर गणेश प्रतिमा रखनी चाहिए।

व्यापार उन्नति के लिए रविवार को गणेश जी की सफेद प्रतिमा घर लाएं। प्रतिदिन उस प्रतिमा की सफेद फूलों से पूजा करनी चाहिए।

PunjabKesari Vinayak chaturthi
नीम की लकड़ी से बनी या इसके पत्तों से सजाई गई गणेश प्रतिमा मंदिर में रखने से पारिवारिक संबंधों में प्यार और विश्वास बढ़ता है। 

वास्तु दोष खत्म करने के लिए घर में क्रिस्टल की बनी गणेश प्रतिमा रखें। यदि साथ में लक्ष्मी जी की प्रतिमा भी रखी जाए तो धन में वृद्धि होती है।

हल्दी से बनी गणेश प्रतिमा घर में लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ये प्रतिमा घर के मंदिर में रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

PunjabKesari Vinayak chaturthi

विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त- कार्तिक, शुक्ल चतुर्थी तिथि का प्रारम्भ 7 नवंबर की शाम 4 बजकर 21 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि 8 नवंबर दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी। 8 नवंबर प्रातःकाल 10:59 से सायंकाल 01:10 मिनट तक रहेगी

PunjabKesari Vinayak chaturthi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News