Kundli Tv- Ganesh Chaturthi 2018: बप्पा की मूर्ति खरीदने से पहले रखें ध्यान

Sunday, Sep 09, 2018 - 12:35 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
गणेश उत्सव आने को कुछ ही दिन बाकी हैं। इस मौके पर अपने घर गणपति जी की मूर्ति लेकर आने का विधान है। ऐसे में सुख-शांति बनाए रखने के लिए मूर्ति खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।


जब भी बप्पा की मूर्ति घर लाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उनकी सूंड बाईं तरफ घूमी हुई हो। इससे घर में खुशियां बनी रहती हैं।


घर के लिए हमेशा बैठे गणेश जी और ऑफिस में खड़े गणेश जी की मूर्ति रखना शुभ होता है। इससे कभी धन की कमी नहीं होती।


सिंदुरी रंग के गणेश जी खरीदें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।


जब भी घर या दुकान में गणेश जी की मूर्ति रखें तो कभी भी उनका मुंह दक्षिण की तरफ न करें। इससे नुकसान हो सकता है।


गणेश जी की अगर तस्वीर घर में ला रहें हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि तस्वीर में उनके साथ मोदक और एक चूहा जरूर हो। इससे घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी।


घर का वास्तुदोष मिटाने के लिए मेन गेट पर भगवान गणेश की दो मूर्तियों वाली तस्वीर लगाएं जिनकी पीठ आपस में मिली हो।

जिन घरों में अधिक कलह-कलेश होता हो वहां सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति लाएं।
Kundli Tv- अगर आप भी हो रहे हैं गंजे तो बुधवार को करें ये टोटका (देखें Video)

Niyati Bhandari

Advertising