गणेश चतुर्थी 2019: ये 1 उपाय बना सकता है आपको लखपति

Thursday, Aug 29, 2019 - 09:33 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म के अनुसार प्रत्येक पूजा से पहले प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि भगवान शंकर द्वारा ही पुत्र गणेश को प्रथम पूज्य देव का ये दर्जा प्राप्त था। 2 सिंतबर से देश के में गणेश उत्सव शुरू आरंभ हो रहा है। जिसके चलते अब हर तरफ बप्पा का ही गुणगान सुनाई पड़ेगा। हिंदू धर्म के ग्रंथों के अनुसार भगवान श्री गणेश की आराधना सर्वदा फलदायी मानी गई है। इनकी अर्चना से सभी प्रकार के कार्य सिद्ध होते हैं। इतना ही नहीं इनकी प्रार्थना से संतान की भी प्राप्ति नहीं होती। इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि पूरे गणेश उत्सव के दौरान यानि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक इनको सच्चे मन से पूजने से छोटे-बड़े सभी संकटों से मुक्ति, व्यापार या नौकरी में तरक्की व धनवान बनने की चाहत जैसी सारी समस्याएं विघ्नहर्ता गणेश जी हर लेते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ इनसे जुड़ी खास उपाय-

गणेश चतुर्थी की रात्रि में 12 बजे अपने दाहिने हाथ में 5 दाने शुद्ध काली मिर्च लेकर घर से निकलें। किसी सुनसान चौराहे के बीच खड़े होकर काली मिर्च के 5 दानों को अपने सिर पर से 7 बार उतार लें। इन 5 में से 4 दानों को चारों दिशाओं में एक-एक करके "ॐ श्रीगणेश महालक्ष्मी नमः" बोलते हुए फेंक दें। पांचवे बचे दाने को अपने ऊपर आसमान की तरफ़ जोर से फेंक दें।

अब मन ही मन देवी लक्ष्मी के उसी मंत्र का जप 108 बार करते हुए घर वापिस आ जाएं। ध्यान रहे पीठे मुड़कर बिल्कुल न देखें और घर में प्रवेश करने से पहले अपने पैरों को धो लें और अपने उपर थोड़ा सा गंगजल छिड़क लें।

गणेश उत्सव के पहले और आखिरी दिन गणेश चतुर्थी को श्रीगणेश जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। और लाल चंदन की माला से निम्न मंत्र का ग्यारह सौ मंत्रों का जप करें।

मंत्र-
ॐ गं गणपतये वरवरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा 

व्यापार में तरक्की पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 8 से 10 बजे के 70 ग्राम कत्था लेकर उसका चूरा बना लें और उसमें थोड़ा सा गाय का घी, सिंदूर तथा शहद मिला लें। फिर इससे गणेश जी की प्रतिमा बनाएं और तीन दिन इस प्रतिमा के समक्ष बैठकर रोज़ाना उपरोक्त मंत्र का जाप करें।

अनंत चतुर्दशी के दिन तांबे के खोल में भरकर इस प्रतिमा को सिंदूरी कपड़े में बांधकर अपने व्यापार स्थल के दरवाज़े के अंदर की तरफ़ टांग दें।

Jyoti

Advertising