मथुरा में गिरिराज महाराज को छप्पन भोग लगाने की होड़

Monday, Jan 01, 2018 - 01:47 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के प्रसिद्ध गिरिराज महाराज को नए साल के आने के पहले से ही छप्पन भोग लगाने की होड़ मची हुई है। मान्यताओं के अनुसार ठाकुरजी ने स्वयं गिरिराज पूजन कर छप्पन भोग का आयोजन द्वापर में कराया था। एक सप्ताह पहले शुरू हुआ यह क्रम अभी भी जारी है। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु यहां के मंदिरों में जाकर ठाकुर जी से नए साल पर अपने परिवार एवं देश की खुशहाली की कामना करते हैं। 

भगवान श्रीकृष्ण ने इस छोटी-सी चीज को क्यों दिया इतना महत्व:  चूंकि द्वापर में ब्रजवासियों ने सामूहिक आराधना की थी और ठाकुर जी को भी सामूहिक एकता और सामूहिक आराधना पसंद है इसलिए समय-समय पर ब्रज के मंदिरों में सामूहिक छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है।

Advertising