28 मार्च से होगा चैत्र नवरात्र का आरंभ, जानें 9 दिनों का पंचांग

Saturday, Mar 18, 2017 - 03:04 PM (IST)

28 मार्च से चैत्र नवरात्र अथवा वार्षिक नवरात्र का आरंभ हो रहा है। जिसका विश्राम 5 अप्रैल को होगा। यह नौ दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं। प्रतिपदा से आरंभ कर नवमी तक मां के नौ रूपों की आराधना, विशेष पूजन और उपवास करने का विधान है। नवदुर्गा की कृपा पाने के लिए यह नौ दिन बहुत खास हैं। जिस दिन से चैत्र नवरात्र की शुरूआत होती है, उसी दिन से हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार नव वर्ष अथवा हिन्दू नवसंवत्सर का आगाज माना जाता है।

चैत्र नवरात्रि को राम नवरात्रि भी बोलते है

चैत्र नवरात्रि के समापन पर राम नवमी होती है इसलिए इन नवरात्र को राम नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषीय दृष्टि से चैत्र नवरात्र को खास माना गया है क्योंक‌ि इस समय सूर्य राश‌ि परिवर्तन करता है। 12 राश‌ियों में भ्रमण पूर्ण करने के बाद पुन: अगला चक्र पूरा करने के उद्देश्य से प्रथम राश‌ि मेष में प्रवेश करता है। नवरात्र के आरंभ के साथ ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो जाती है। 


नवरात्रि का दिन 1: 28 मार्च 2017(मंगलवार)
मां शैलपुत्री पूजन
प्रतिपदा
घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 8:26 से लेकर 10:24 तक
चन्द्र दर्शन


नवरात्रि का दिन 2: 29 मार्च 2017 (बुधवार)
मां ब्रह्मचारिणी पूजन
द्वितीया
सिन्धारा दूज


नवरात्रि का दिन 3: 30 मार्च 2017 (बृहस्पतिवार)
मां चन्द्रघंटा पूजन
तृतीया
गौरी तीज
सौभाग्य तीज


नवरात्रि का दिन 4: 31 मार्च 2017 (शुक्रवार)
मां कूष्मांडा पूजन
चतुर्थी
वरद विनायक चौथ
लक्ष्मी पञ्चमी

 

नवरात्रि का दिन 5: 1 अप्रैल 2017 (शनिवार)
मां स्कंदमाता पूजन
पञ्चमी
नाग पूजा
स्कन्द षष्ठी

 

नवरात्रि का दिन 6: 2 अप्रैल 2017 (रविवार)
मां कात्यायनी पूजन
षष्ठी
यमुना छठ
महा सप्तमी
कालरात्रि पूजा

 

नवरात्रि का दिन 7: 3 अप्रैल 2017 (सोमवार)
मां कालरात्रि पूजन
अष्टमी
दुर्गा अष्टमी
महागौरी पूजा
अन्नपूर्णा अष्टमी
सन्धि पूजा

 

नवरात्रि का दिन 8: 4 अप्रैल 2017 (मंगलवार)
मां महागौरी पूजन
नवमी
राम नवमी


नवरात्रि का दिन 9: 5  अप्रैल 2017 (बुधवार)
दशमी
नवरात्रि पारण
पूजा का मुहूर्त सुबह 11:09 ​से 1:38 तक

Niyati Bhandari

Advertising