kundli Tv कर्ज़ों से मुक्ति पाने के लिए बरास के श्राद्ध पर करें ये काम

Saturday, Oct 06, 2018 - 12:33 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)

शनिवार दिनांक 06.10.18 को आश्विन कृष्ण द्वादशी पर बरास का श्राद्ध मनाया जाएगा। इस दिन मघा श्राद्ध भी मनाया जाएगा। जब पितृपक्ष के दौरान अपराहन काल में मघा नक्षत्र विद्यमान रहता है तब मघा मनाया जाता है। इसका पितृपक्ष में बड़ा महत्व है क्योंकि मघा नक्षत्र मृत पूर्वजों का नक्षत्र माना गया है। द्वादशी का पार्वण श्राद्ध उन पूर्वजों के निमित करते हैं जिनकी मृत्यु शुक्ल या कृष्ण पक्ष की बारस पर हुई हो। द्वादशी के स्वामी श्रीहरि हैं। भद्रा संज्ञक द्वादशी तिथि यशोबली व सर्वसिद्धिकारी है। इस श्राद्ध में मसूर का दान व उपयोग वर्जित है। इसमें हरी पूजन से सर्व सुख मिलते हैं। इस श्राद्ध में हरी पूजन कर गीता के बारहवें अध्याय का पाठ करते हैं। शास्त्रनुसार द्वादश तिथि को श्राद्ध कर्म करने वाले श्राद्ध कर्ता को कर्ज़ों से मुक्ति मिलती है। 

श्राद्ध विधि: घर की दक्षिण दिशा में दक्षिणमुखी होकर सफ़ेद कपड़ा बिछाकर पितृयंत्र, चित्र व श्रीहरि का चित्र स्थापित करें। जनेऊ राइट कंधे से लेकर लेफ्ट की तरफ करें। तिल के तेल का दीप व सुगंधित धूप करें। चंदन, फूल व तिल चढ़ाएं। भोग में तिल वाले चावल, सात्विक सब्जी, पूड़ी व नारियल की खीर का भोग लगाएं। लौंग व मिश्री चढ़ाएं। हरी स्मरण करते हुए तुलसी पत्र चढ़ाएं व भागवत गीता के बारहवें अध्याय का पाठ करें। पितृ के निमित इस मंत्र का जाप करें। श्राद्ध में चढ़े भोग में से पहले काली गाय, कौए, काले कुत्ते व जलचर के लिए ग्रास अलग से निकाल कर उन्हें खिलाएं व ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दक्षिणा दें।

स्पेशल मंत्र: हरी ॐ सर्वेश्वराय नमः॥

श्राद्ध महूर्त: दिन 11:46 से दिन 15:40 तक।

कर्ज़ों से मुक्ति के लिए: पीपल के 12 पत्ते मौली में पिरोकर पितृओं पर चढ़ाकर जलप्रवाह करें।

गुड हेल्थ के लिए: शिवालय में सरसों के तेल के पांच दीपक जलाएं। 

गुडलक के लिए: कर्पूर से साबुत काली मिर्च जलाकर श्रीहरि के चित्र पर धूप करें। 

विवाद टालने के लिए: श्रीहरि के चित्र पर लौंग चढ़ाकर जल प्रवाह करें। 

नुकसान से बचने के लिए: श्री हरि के चित्र पर लाल-पीले फूलों की माला चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: श्री हरि के चित्र पर सिक्के चढ़ाकर भिखारी को दान करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: श्री हरि के चित्र पर चढ़ा पीपल का पत्ता नोटबुक में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: श्री हरि के चित्र पर 12 बड़ी इलायची चढ़ाएं। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: श्री हरि के चित्र पर तिल के तेल का 12 मुखी दीपक करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: 5 इलायची काले धागे में पिरोकर श्री हरि के चित्र पर चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति श्री हरि के चित्र पर चढ़े काजल से एक दूसरे को तिलक करें।

इस विधि से करें माता महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन  (देखें Video)

Niyati Bhandari

Advertising