अयोध्या भूमि पूजन: चांदी की ईंटों से Pm मोदी रखेंगे राम मंदिर की नींव, 22.6 कि.मी ईंट का वज़न

Wednesday, Jul 29, 2020 - 10:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हर हिंदू या यूं कहें लगभग हर भक्त का सपना था। जो सपना अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। हालांकि कोरोना के चलते मंदिर निर्माण के कार्य को शुरू होने को लेकर काफी बातें उठे कि इसे टाल देना चाहिए। मगर अब ताज़ा आई खबरों के अनुसार 05 अगस्त को प्रधानमंत्रों नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर केे निर्माण की शुरूआत करते हुए भूमि पूजन करने वाले हैं। जिसकी तैयारियां ज़ोरों-शोरों पर चल रही हैं। इतिहास में दर्ज होने वाले इस खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए हर तरह की संभव कोशिश की जा रही है। 

आइए जानते हैं किस तरह की हो रही है तैयारियां, साथ ही जानेंगे इससे जुड़ी सबसे खास बात- 
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों व पावन नदियों का जल एकत्रित किया जा रहा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी की ईंट से मंदिर हेतु शिलान्याल करेंगे। बता दें इस ईंट का वजन लगभग 22.6 किलोग्राम है। जिसका बाज़ारी मूल्य करीबन 15 लाख 59 हज़ार रुपये बताया जा रहा है। 

बता दें श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अब तक बने नगर शैली के मंदिरों में सबसे अलौकिक 84 हजार 600 वर्गफुट का विशाल व भव्य मंदिर होगा। इतना ही नहीं बल्कि कहा ये जा रहा हि एक शिखर और पांच विशाल मंडपों के गुंबद से सुशोभित तीन तल का यह दिव्य मंदिर न केवल देश में बल्कि विश्वभर में अनूठा होगा। 

इसके अलावा मीडिया के साथ बात करते हुए मुख्य शिल्पी चंद्रकांत सोमपुरा के बड़े पुत्र इंजीनियर निखिल सोमपुरा ने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजाइन समेत डिजिटल प्रस्तुति देखेंगे, इसके बाद ही सारा ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगा।

Jyoti

Advertising