मैरिड लाइफ में आ रही हैं बाधाएं तो 16 सोमवार करें ये काम

Monday, Jan 14, 2019 - 11:18 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हैपी मैरिड लाइफ का महान आदर्श है शिव परिवार। इनकी फैमिली में जीवन के चारों लक्ष्य धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष एक साथ देखने को मिलते हैं। हैरानी की बात है की चूहा, सर्प तथा मोर जैसे शत्रु भी यहां मिलकर रहते हैं। तभी तो इस परिवार की भक्ति करने वाला सभी तरह के सांसारिक कष्टों व क्लेशों से मुक्ति पा लेता है। किसी भी शुभ काम से पहले उनके पुत्र श्री गणेश की पूजा करने का विधान है। श्री गणेश की आराधना से परिवार में सुख-समृद्धि और परस्पर प्रेम बना रहता है। इसी वजह से प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्ति घर में रखी जाती है। अपने जीवन में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं तो श्री गणेश का चांदी का स्वरूप घर में रखने से दांपत्य जीवन में झगड़े नहीं होते और प्रेम बढ़ता रहता है। मैरिड लाइफ में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए पति-पत्नि मिलकर 16 सोमवार तक करें ये काम-

सोमवार का व्रत रखें।

शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं, संभव न हो तो जल भी चढ़ाया जा सकता है।

सुबह-शाम भगवान शिव की आरती करें और दीपदान करें।

भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करें-
ओम् नम: संभवाय च मयो भवाय च नम:
शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च।।

मां पार्वती की फोटो या प्रतिमा के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करें-
अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशे अनीकं नौ समंजनम्।
अंत: कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नौ सहासति।।
शाम को किया गया ये एक काम घर में पैसों की बाारिश कराता है(video)
 

Niyati Bhandari

Advertising