श्री राम मंदिर उद्घाटन: 22 तक प्रभावित होगा रेल यातायात

Saturday, Jan 13, 2024 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

फिरोजपुर (मल्होत्रा, आनंद): श्री राम मंदिर उद्घाटन के मद्देनजर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन एवं साथ लगते रूटों पर 22 जनवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अपील जारी करते हुए कहा गया है कि लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफरबाद रेल रूट पर कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, कइयों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है। इसलिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी गाड़ी संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

रद्द होने जा रही गाड़ियों में आनंदविहार-अयोध्या कैंट-आनंदविहार वंदे भारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी, अयोध्या कैंट-लखनऊ-अयोध्या कैंट स्पेशल 16 से 22 जनवरी तक, मनकपुर-अयोध्या कैंट-मनकपुर के मध्य चलने वाली 3 एक्सप्रैस गाड़ियां 14 से 22 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। तुलसी एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस को 14 से 22 जनवरी तक सुल्तानपुर स्टेशन से आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए यहीं से वापस लौटाया जाएगा। मरवाड़ संगम एक्सप्रेस को 15 से 22 जनवरी तक अयोध्या कैंट स्टेशन से आगे शार्ट-टर्मीनेट करते हुए वापस लौटाया जाएगा। श्रद्धासेतु सुपरफास्ट को 15 से 17 जनवरी को सुल्तानपुर से आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए इसे यहीं से 17 जनवरी को वापस चलाया जाएगा। 

लोकमान्या तिलक टर्मिनल्स-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस को 15 जनवरी को सुल्तानपुर से आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए 16 जनवरी को यहीं से वापस लौटाया जाएगा। अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम स्पेशल एक्सप्रेस को 14 से 22 जनवरी तक मासोधा स्टेशन के आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए यहीं से वापस लौटाया जाएगा। उक्त के अलावा इन रूटों पर देशभर से चलने वाली 61 रेलगाड़ियों को इन दिनों के दौरान रूट परिवर्तित कर निकाला जाएगा।

Prachi Sharma

Advertising