Financial Horoscope 2026: कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल ?
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:17 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Financial Horoscope 2026: आज जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा ?
जनवरी का महीना कैसा रहेगा ?
सिर्फ राहु आपका छठे में है। कोई ग्रह जो है वह 6, 8, 12 में नहीं है। छठे का राहु वैसे ही अच्छा होता है। पाप ग्रह छठे में आ जाए तो अच्छे हो जाते हैं। बाकी सारे ग्रह आपके केंद्र में आ गए हैं। गुरु आपके केंद्र में, दशम भाव में है। हालांकि गुरु का दशव का गोचर अच्छा नहीं होता लेकिन गुरु की दृष्टि हमेशा शुभ होती है। गुरु की दृष्टि आपके धन स्थान के ऊपर रहेगी। धन स्थान में शुक्र की राशि है। शुक्र आपका केंद्र में आ गया, यहां पर स्थिति अच्छी हो गई। शुक्र मंगल के साथ है, सूर्य के साथ है और बुध के साथ है तो जब आपके धन स्थान का स्वामी केंद्र में आ गया और आपके आय स्थान का स्वामी भाग्य स्थान में है तो और धन स्थान के ऊपर गुरु की दृष्टि है तो इसका मतलब यह है कि पैसे का फ्लो आपका ठीक रहेगा। यहां पर आपको पैसे की कोई दिक्कत नहीं है। राशि के सामने शनि का गोचर हो रहा है। इतना जरूर है कि काम आपके थोड़े से स्लो जरूर हो सकते हैं लेकिन इसके बावजूद आपको पैसे की दिक्कत नहीं आएगी। सिर्फ एक पाप ग्रह आपके 12वें भाव को प्रभावित करता है। वह है केतु और वह प्लेसमेंट वहीं पर है और यहीं पर रहेगी या पूरा साल यहीं पर रहेंगे 12वें भाव के ऊपर। किसी दूसरे पाप ग्रह की दृष्टि नहीं आती लिहाजा यह समय अच्छा है ट्रेड करने के लिए किसी भी तरह का स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए। केतु की दृष्टि लगातार आपके फोर्थ हाउस के ऊपर रहेगी। इस महीने में प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी काम करेंगे तो थोड़ा सा जांच परख कर करें।
अष्टम का स्वामी जहां जाएगा अपना प्रभाव लेकर जाएगा। गुरु की दृष्टि अपना काम करेगी लेकिन अल्टीमेटली अष्टम और छठे का 12वें का प्रभाव आपके फोर्थ हाउस के ऊपर आ जाएगा। आपकी राशि के ऊपर आ जाएगा इसलिए पैसा देते वक्त भी और शनि की दृष्टि भी है। शनि की दसवीं दृष्टि इसके ऊपर है। मंगल, सूर्य, केतु चार ग्रह इस भाव को प्रभावित कर रहे हैं। तो रियल स्टेट से संबंधित कोई भी काम ध्यान से करेंगे।
फरवरी का महीना कैसा रहेगा ?
यहां पर ग्रह आ गए आपके पंचम भाव में। तो पंचम भाव जो होता है कुंडली का दूसरा सबसे शुभ भाव होता है। पंचम को त्रिकोण का भाव कहते हैं। शुक्र, मंगल, सूर्य, बुध राशि के स्वामी का पंचम में चले जाना, नाइंथ हाउस के स्वामी बुध के साथ शुक्र के साथ बैठ जाना यह एक अच्छी स्थिति है। हालांकि मंगल अष्टमेश होकर साथ में है। राशि का स्वामी 11वें भाव का स्वामी वहां पर बैठा है। तो चंद्र मंगल सामने होते हैं तो लक्ष्मी योग हो जाता है। चंद्र शुक्र सामने होते हैं तो भी एक अच्छा योग बन जाता है तो अल्टीमेटली यहां पर योग के फॉर्मेशन के लिहाज से और कुंडली में आय के लिहाज से चीजें अच्छी हैं। शुक्र आपके लिए धन स्थान का स्वामी भी है। पंचम में बैठकर राशि के स्वामी के साथ बैठकर 11वें के भाव को देख रहा है। तो अल्टीमेटली पैसे के लिहाज से यह समय अच्छा रहेगा। मार्केट में काम यहां पर कर सकते हैं लेकिन स्पेककुलेशन यहां पर इस कुंडली में वैसे ही नहीं करेंगे। आपका अष्टम भी दो पाप ग्रहों से पीड़ित है। अष्टम के ऊपर केतु की भी दृष्टि जा रही है। मंगल की फोर्थ दृष्टि भी जा रही है तो यहां पर दुर्घटना भी हो सकती है। सडन लॉस का भाव यह होता है। तो यहां पर स्पेकुलेशन से बचकर रहेंगे, ट्रेड करेंगे। यहां पर यह इस महीने में ट्रेड नहीं करिएगा।
मार्च का महीना कैसा रहेगा ?
सारे ग्रह छठे में आ गए हैं। छठे में राहु के साथ शुक्र आ गया, मंगल आ गया, बुध आ गया, सूर्य आ गया है। अब छठे में बुध का गोचर अच्छा होता है। छठे में राहु का गोचर अच्छा होता है। छठे में मंगल का गोचर अच्छा होता है। छठे में सूर्य का गोचर अच्छा होता है। तो अल्टीमेटली सारे ग्रह आपके छठे में आ गए हैं। सिर्फ शुक्र का गोचर यहां पर अच्छा नहीं होता। शुक्र यहां पर कालपुरुष की पत्रिका में नीच हो जाते हैं इसलिए यहां पर शुक्र का गोचर अच्छा नहीं है। धन स्थान के स्वामी का छठे भाव में चले जाना। पैसा आपका वापस नहीं आएगा। किसी की भी लीगल फ़ाइनेंसियल गारंटी इस महीने में नहीं लेंगे। कर्ज वाली स्थिति आ सकती है यहां पर। पैसा उधार उठाना भी पड़ सकता है क्योंकि छठे में इतने सारे ग्रह आ गए हैं। राशि के स्वामी का ही छठे भाव में जाना अच्छा नहीं होता। हालांकि बुध का छठे का गोचर अच्छा होता है लेकिन चूंकि वह राशि का स्वामी है। छठा रोग, ऋण, शत्रु का भाव है। लीगल फाइनेंसियल गारंटी यहां पर किसी की नहीं लेंगे। हालांकि यहां पर गुरु की दृष्टि है। सारे ग्रहों को गुरु देख रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद छठे में इतने सारे ग्रहों का आना रोग को भी निमंत्रित करेगा, ऋण को भी करेगा, शत्रु को भी करेगा। यदि हम दशम भाव की कुंडली बनाएंगे तो यह सारे ग्रह दशम के नाइंथ हाउस में आएंगे। कारोबार के लिहाज से स्थिति अच्छी रहेगी। धन के लिहाज से स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन पैसा कहीं न कहीं फंस सकता है आपका। इस चीज का जरूर ध्यान रखिएगा।
अप्रैल का महीना कैसा रहेगा ?
अप्रैल के महीने में सिर्फ सूर्य मूव हुए हैं। सूर्य शनि के साथ आ गए हैं, यह सप्तम भाव है। यहां पर यह सप्तम भाव आपके पार्टनर का भाव होता है लेकिन इसको बिज़नेस पार्टनर का भाव भी बोलते हैं। पार्टनरशिप में होने वाला काम यहां पर दशम से ही होता है। तो इस अवधि में कोई भी पार्टनरशिप करनी है तो बिल्कुल सोच-समझ करेंगे। यह आपके लाइफ पार्टनर के लिए भी अच्छा नहीं है। मनमानी के चक्कर में फंस जाएंगे इस महीने में। गोल्ड सिल्वर के लिए महीना आपको अच्छा नजर आ रहा है। दो ग्रह ऐसे हैं जो केंद्र में हैं। दोनों ही गोल्ड के कारक हैं, यहां पर आपको गोल्ड और सिल्वर में अच्छी कमाई हो सकती है।
मई का महीना कैसा रहेगा ?
मई के महीने में देखिए यहां पर सूर्य आपके अष्टम में आ गए और बुध भी आपका अष्टम में यानी कि राशि का स्वामी अष्टम में चला गया है। 12वें भाव के स्वामी के साथ। अब 12वें भाव का स्वामी भी अष्टम में है। राशि का स्वामी भी अष्टम में यह अल्टीमेटली लॉस करवाने वाली स्थिति है। यह दुर्घटना वाली स्थिति है। यह अचानक से फ्रॉड हो जाने वाली स्थिति है। यह अष्टम सीक्रेसी का भाव होता है। राशि का स्वामी 12वें चला गया है। तीन पाप ग्रहों का प्रभाव आ गया है। उसमें आपकी राशि का स्वामी भी बीच में ही है। तो यह फंस गया यहां पर आकर तो अल्टीमेटली यह नुकसान वाली स्थिति है। हालांकि शुक्र का भाग्य स्थान में अपनी राशि में जाना अच्छा है। यह आपको अच्छी स्थिति में लेकर आएगा लेकिन इसके बावजूद स्पेकुलेटिव ट्रेड मत करिएगा। यहां पर नुकसान आपको हो सकता है। अष्टमेश का मंगल अष्टमेश आपकी राशि को देख रहा है। अष्टमेश अगेन लॉस वाला भाव है, राशि का स्वामी अष्टम में अष्टम का स्वामी राशि को देख रहा है। अष्टम का स्वामी आपके धन स्थान को भी देख रहा है। तो धन की हानि का योग यहां पर बनता है। हालांकि गुरु की दृष्टि धन भाव के ऊपर है लेकिन इसके बावजूद थोड़ा सा सावधान रहेंगे। किसी भी अननेसेसरी लिंक को क्लिक नहीं करेंगे।
जून का महीना कैसा रहेगा ?
शुक्र, बुध और गुरु तीनों ही केंद्र में बुध अपनी राशि के अपने भाव में राशि के स्वामी होकर दशम भाव में गुरु के साथ धन के कारक हैं। गुरु आय स्थान के कारक हैं, गुरु दोनों केंद्रों के स्वामी हैं। गुरु और शुक्र जो धन भाव के स्वामी हैं अल्टीमेट कुंडली बनी है भाग्य स्थान का स्वामी आपके राशि के स्वामी के साथ यह केंद्र त्रिकोण राज योग की स्थिति और बहुत अच्छा चार्ट यह मींस ये ये वाला महीना आपका जून का अच्छा रहना चाहिए। मंगल अष्टम में आ गए और उसके ऊपर केतु की दृष्टि आ गई कोई भी गाड़ी चला रहे हैं सावधानी जरूर बरतिएगा। यहां पर आपको दुर्घटना का खतरा है। जो लोग मार्केट में काम करते हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है, बहुत अच्छे ट्रेड मिलेंगे।
गुरु की दृष्टि यहां पर धन भाव के ऊपर है तो यह एक स्थिति अच्छी हो जाएगी। तो यह स्थिति आपके लिए पैसे के लिहाज से, धन के लिहाज से, मनी के फ्लो के लिहाज से, मार्केट में ट्रेड के लिहाज से बहुत अच्छी बन रही है। अष्टम दो पाप ग्रहों से एक्टिवेट है। यहां पर जरूर सावधान रहेंगे। उसके एक तरफ शनि है, दूसरी तरफ सूर्य है। अपनी सेहत का जरूर ध्यान रखिएगा, गाड़ी धीमी चलाइएगा। इस महीने में प्रॉपर्टी से संबंधित खरीद के सौदे आपके हो सकते हैं। यहां पर आपको रियलस्टेट से संबंधित चीज़ें बहुत अच्छी मिलेंगी, अच्छे भाव मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी भी आपको अच्छी मिल सकती है, यहां पर थोड़ा सा आपको काफी इसका फायदा होता हुआ नजर आ सकता है।
जुलाई का महीना कैसा रहेगा ?
गुरु यहां पर उच्च के हो गए। बुध यहां पर साथ में है। राशि के स्वामी होकर 11वे आ गए। राशि का स्वामी 11 में गुरु के साथ और शुक्र के साथ धन स्थान का स्वामी राशि का स्वामी दोनों ही मिलकर आय स्थान में चले गए। यह पैसे के लिहाज से बहुत अच्छी स्थिति है। यहां पर तीनों ग्रह पंचम भाव को देख रहे हैं। यह इजी गेंस का भाव होता है। बाजार में जो लोग काम करते हैं, यहां पर इनको बहुत फायदा हो सकता है और यहां पर पोजीशन आपकी अच्छी रहेगी। सूर्य यहां पर आपकी कुंडली में दशम भाव मेंसूर्य यहां पर आकर दिगबली हो जाते हैं। एक स्थिति यह हो गई कि आपका जो माइंड है थोड़ा सा नेगेटिव साइड पे भी हो सकता है। शनि अल्टीमेटली पंचमेश है लेकिन है पाप ग्रह तो थोड़ा सा हेडेक वाली स्थिति आ सकती है। थोड़ा सा हेयर फॉल का प्रॉब्लम आ सकता है। संतान की तरफ से अच्छी खबर आ सकती है। शादी होने का भी यहां पर योग बनता है क्योंकि राशि का स्वामी सप्तम का स्वामी दोनों एक साथ दोनों ही बैठकर पंचम को देख रहे हैं। लाइफ में कोई नहीं है तो लाइफ में कोई आ भी सकता है। जुलाई का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहना चाहिए। जितने भी कन्या राशि के जातक हैं यदि मैं कहूं कि 2026 का बेस्ट पीरियड जून-जुलाई है तो शायद यह गलत नहीं होगा क्योंकि ट्रांजिशन के लिहाज से यह महीने दो आपके लिए बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं।
अगस्त का महीना कैसा रहेगा ?
अगस्त के महीने में सूर्य 11वें भाव में और गुरु के साथ आ गए हैं। गुरु उच्च का है और सूर्य यहां पर आकर सूर्य क्योंकि पाप ग्रह है तो पाप ग्रह 11वें भाव में अच्छे होते हैं। राहु यहां पर छठे में बैठे हैं, यह अच्छा है। शुक्र अब धन भाव का स्वामी आपकी कुंडली में राशि के ऊपर से आ गए हैं। आपका भाग्य स्थान का स्वामी शुक्र हो गया। वह आपकी राशि के ऊपर से बैठकर दोनों को दोनों आपस में एक दूसरे को देख रहे हैं। यह एक आइडियल पोजीशन है और यह एक अच्छी स्थिति है किसी भी व्यक्ति के लिए काम के लिहाज से, कारोबार के लिहाज से, पैसे के लिहाज से अल्टीमेटली यहां पर चीज़ें बहुत अच्छी होती हुई आएंगी और यहां पर मंगल अच्छी पोजीशन में आ गए हैं। अगस्त का महीना भी आपके लिए पैसे के लिहाज से ठीक-ठाक रहने वाला है। खर्चे थोड़े से बढ़े हुए नज़र आएंगे आपको लेकिन, इसके बावजूद पैसे का फ्लो नहीं टूटेगा।
सितंबर का महीना कैसा रहेगा ?
आपका सूर्य 12वें चला गया और आपका केतु अल्टीमेटली यहां पर 12वें में ही बैठा है तो 12वें भाव का स्वामी 12 में केतु 12 में राशि का स्वामी है।
इस महीने में खर्चों से थोड़ा सा बच के रहना पड़ेगा। आपकी राशि का स्वामी 12वें बैठ गया, 12वें भाव के स्वामी के साथ बैठ गया है। इस महीने में किसी को पैसा उधार नहीं देंगे। इस महीने में किसी की लीगल फाइनेंसियल गारंटी नहीं लेंगे। आपके लिए खर्चे के लिहाज से बहुत थोड़ा सा सेंसिटिव रहने वाला है। मंगल यहां पर आपकी कुंडली में दशम में है। मंगल यहां पर दिगबली हो जाते हैं तो अल्टीमेटली काम में आपका मन लगेगा। काम में आप पूरी एनर्जी के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। मंगल का प्रभाव आपके कार्यस्थल पर आपको जरूर देखने को मिलेगा। बाकी पैसा धन का भाव का स्वामी शुक्र यहीं पर रहेगा। आपका भाग्य स्थान का स्वामी और पंचम का स्वामी दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं। यह एक काम नहीं लेंगे। गोल्ड-सिल्वर के लिए महीना आपको अच्छा नजर आ रहा है। दो ग्रह ऐसे हैं जो केंद्र में हैं। दोनों ही गोल्ड के कारक हैं। यहां पर आपको गोल्ड और सिल्वर में अच्छी कमाई हो सकती है।
नवंबर का महीना कैसा रहेगा ?
नवंबर में आपके राशि जो है वहां से सूर्य का प्रभाव हट जाएगा। वैसे तो यह 15 अक्टूबर को ही हट जाएगा लेकिन यह नवंबर का चार्ट है क्योंकि पहली नवंबर का चार्ट है। तो अल्टीमेटली यहां से प्रभाव हट जाएगा। मंगल की फोर्थ दृष्टि यहीं पर रहेगी आपके धन भाव के ऊपर। सूर्य अब आपके धन भाव के ऊपर आ गए हैं। राहु अब आपके धन भाव के को देख रहे हैं। इसका मतलब यह हो गया कि धन भाव तीन पाप ग्रहों के प्रभाव में आ गया। दो शुभ ग्रह वहां पर बैठे हैं। बुध और शुक्र उसको न्यूट्रलाइज करेंगे। गुरु आपके 12वें में चले गए। यह नवंबर के महीने में हुआ है। 30 अक्टूबर को गुरु यहां पर 12 चले जाएंगे। अब आय स्थान का कारक, धन स्थान का कारक आपके 12वें में चला गया और आपके अह फोर्थ हाउस का स्वामी यह 12वें में चला गया है, ये स्थिति अच्छी नहीं है। ये स्थिति बाजार के लिए भी अच्छी नहीं है। ये बाजार के लिए अच्छी नहीं है। बाजार आपको यहां पर गिरता हुआ नजर आएगा लेकिन और यहां पर स्पेकुलेशन बिल्कुल नहीं करेंगे। राहु-केतु एक्सिस में चला गया। केतु के नक्षत्र में चला गया है। यह स्थिति अच्छी नहीं है। बाजार में बिल्कुल संभलकर चलेंगे। यहां पर पैसा कैश में रखेंगे। कैश में आगे आपको मौके जरूर मिलेंगे। पैसे का नुकसान यहां पर हो सकता है। खासतौर पर पैसे के मामले में खर्चे थोड़े से ओवर हो जाएंगे। धन की हानि हो सकती है। तो थोड़ा सा जरूर ध्यान में रखना पड़ेगा। नवंबर का महीना बहुत सेंसिटिव है कन्या राशि के जातकों के लिए। खासतौर पर जो मार्केट में काम करते हैं लॉन्ग पोजीशन में मत बैठिएगा। यहां पर लॉन्ग पोजीशन में बैठना नुकसानदायक हो सकता है आपके लिए क्योंकि आपकी कुंडली इस तरीके इंडिकेट कर रही है।
दिसंबर का महीना कैसा रहेगा ?
दिसंबर के महीने में स्थिति थोड़ी सी चेंज होती है। सूर्य आपके तीसरे भाव में आ जाते हैं और सूर्य यहां पर जो है वह शुभ गोचर में होते हैं। राहु यहां पर शुभ गोचर में है। सूर्य यहां पर शुभ गोचर में है। शुक्र बुध यहां पर अह धन भाव में ही रहेंगे लेकिन इसके बावजूद आपका 12वां भाव पाप ग्रहों के प्रभाव में है। गुरु आपका पाप ग्रहों के प्रभाव में है। मंगल, केतु गुरु के केंद्र में गुरु वह तीन पाप ग्रहों के बीच में फंस गया। राहु, केतु और मंगल के बीच में। शनि की स्थिति यहां पर यही रहेगी लेकिन खर्चे वाला भाव ज्यादा एक्टिव है, खर्चे आपके बड़े रहेंगे। इस महीने में भी स्पेकुलेशन का ट्रेड बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कोई भी पोजीशन आपने लेनी है तो वेट करके लीजिएगा।
