Kundli Tv- नवरात्र के पांचवें दिन इस उपाय से मिटेगा दुर्भाग्य

Sunday, Oct 14, 2018 - 10:01 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
रविवार दिनांक 14.10.18 को आश्विन शुक्ल पंचमी यानि शारदीय नवरात्र के पंचम पर सरस्वती आवाहन पूजन किया जाएगा। सरस्वती आवाहन पूजन नवरात्रि के दौरान मूल नक्षत्र के नाए पर किया जाता है। इस दिन सरस्वती पूजा का विशेष महत्‍व है। इस दिन सरस्वती आवाहन कर विजयादशमी के दिन सरस्‍वती विसर्जन करते हैं। सरस्‍वती को ज्ञान की देवी माना जाता है, मान्यतानुसार संगीत के सात स्‍वर भी देवी सरस्‍वती की वीणा से ही उत्‍पन्‍न हुए थे, इस कारण इन्हें संगीत की देवी भी कहते हैं। इन्‍हें कई नामों से जाना जाता है जिसमें शारदा, शतरूपा, वाणी, वाग्देवी, वागेश्वरी, भारती प्रमुख नाम हैं। सरस्‍वती की उपासना से व्यक्ति का इंटेलिजेंस बढ़ता है, समस्याओं से निजात मिलती है।

स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में सफ़ेद कपड़ा बिछाकर उस पर नवदुर्गा सहित देवी सरस्वती का चित्र रख कर विधिवत पूजन करें। गौघृत का दीपक करें, सुगंधित धूप करें, चंदन चढ़ाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, साबूदाने की खीर का भोग लगाएं तथा 1 माला विशेष मंत्र की जपें। पूजन उपरांत हलवा किसी कन्या को खिलाएं।

मूल नक्षत्र आवाहन मुहूर्त: शाम 15:32 से शाम 17:48 तक।

कात्यायिनी पूजन मंत्र: ऐंग सरस्वत्यै नमः॥

इंटेलिजेंस बढ़ाने के लिए: देवी सरस्वती पर चढ़े दही और शहद का सेवन करें। 

गुड हेल्थ के लिए: देवी सरस्वती पर चढ़े दूध से मस्तक पर तिलक करें।

गुडलक के लिए: मोरपंख हाथ में लेकर "ॐ वाग्देव्यै नमः" मंत्र का जाप करें।

विवाद टालने के लिए: देवी सरस्वती पर नीले फूल चढ़ाएं।

नुकसान से बचने के लिए: देवी सरस्वती पर नील चढ़े 12 अक्षत चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: देवी सरस्वती पर चढ़े 10 सिक्के किसी भिखारी को दान करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नीला पेन हाथ में लेकर "ॐ विद्यायै नमः" मंत्र का जाप करें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: देवी सरस्वती पर चढ़ा चांदी का सिक्का गल्ले में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: देवी सरस्वती पर चढ़ा श्रीफल जलप्रवाह करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: सरसों के तेल में नील मिलाकर "ॐ भोगवल्लभायै नमः" मंत्र का जाप करें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति देवी सरस्वती पर चढ़ी बादाम की खीर का सेवन करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

नवरात्र के पांचवें दिन इस उपाय से मिटेगा दुर्भाग्य(देखें VIDEO)
 

Niyati Bhandari

Advertising