Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
20 जून, मंगलवार : रथयात्रा महोत्सव (श्री जगन्नाथपुरी जी, ओडिशा) प्रारम्भ, भगवान श्री कृष्ण, बहन सुभद्रा एवं भ्राता श्री बलरामजी की यात्रा दर्शन-प्रदक्षिणा (रथयात्रा) प्रारम्भ, मुसलमानी महीना जिल्हिज्ज शुरू
21. बुधवार : सूर्य ‘सायण’ कर्क राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य ‘दक्षिणायन’ शुरू (सूर्य दक्षिणायन) में प्रवेश करेगा, वर्षा ऋतु प्रारम्भ, मेला वानसुल देवता (चब्बा-रामबन, जम्मू-कश्मीर)
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
22. गुरुवार : सिद्धिविनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, राष्ट्रीय महीना आषाढ़ प्रारम्भ
24. शनिवार : स्कन्द षष्ठी, कुमार षष्ठी, श्री महावीर च्यवन दिवस (जैन), श्री ध्यानू भगत जी की जयंती, विद्यक सम्मेलन (नामधारी पर्व, श्री भैणी साहिब जी, लुधियाना) प्रारम्भ
25. रविवार : विवस्वत सप्तमी, भानु (सूर्य) सप्तमी, शहीदी बाबा बंदा बहादुर जी, बरसी नत्था सिंह जी (बनूड़)
26. सोमवार : श्री दुर्गा अष्टमी व्रत, मेला श्री सरथल देवी यात्रा (किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर)
27. मंगलवार : आषाढ़ महीने के माता के गुप्त नवरात्रे समाप्त, कन्दर्प नवमी, मेला शरीक भवानी (श्री शरीक भगवती जी, जम्मू-कश्मीर)
29. गुरुवार : देवशयनी (हरि शयनी) एकादशी व्रत, चातुर्मास व्रत-नियम आदि प्रारम्भ, श्री विष्णु शयन उत्सव, ईद-उल-जुहा (बकरीद-मुस्लिम पर्व), महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी, श्री पंढरपुर यात्रा (महाराष्ट्र)।