त्यौहार: 6 अगस्त से 12 अगस्त, 2017 तक

Sunday, Aug 06, 2017 - 06:59 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 22, श्रावण शुक्ल तिथि चतुर्दशी, रविवार विक्रमी सम्वत्, 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत, 1939, दिनांक 15 (श्रावण) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 28, भाद्रपद कृष्ण तिथि पंचमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 7 अगस्त श्रावण पूर्णिमा, श्री सत्य नारायण व्रत, गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, रक्षाबंधन, राखी (भद्रा के उपरांत-भद्रा पूर्व दोपहर 11.05 (जालन्धर समय) तक रहेगी), कोकिला व्रत समाप्त, दर्शन गुफा श्री अमरनाथ जी (जम्मू-कश्मीर), मेला स्वामी शंकराचार्य जी (श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर), चूड़ामणि चंद्र ग्रहण-यह ग्रहण श्रावण पूर्णिमा 7 अगस्त रात 10.52 पर प्रारंभ होगा तथा 7-8 मध्य रात 12.49 तक रहेगा तथा सम्पूर्ण भारत में यह खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा। चूंकि ग्रहण सोमवार के दिन लग रहा है, इसलिए यह चूड़ामणि चंद्र ग्रहण कहलाएगा। भारत के अतिरिक्त यह दक्षिणी और पूर्वी एशिया के अधिकांश देशों, यूरोप, अफ्रीका तथा आस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा। ग्रहण का सूतक 7 अगस्त दोपहर 1.52 पर प्रारंभ हो जाएगा। 8 अगस्त भाद्रपद कृष्ण पक्षारंभ, 10 अगस्त कज्जली तृतीया, 11 अगस्त श्री गणेश (संकष्ट) चतुर्थी, बहुला चतुर्थी।

Advertising