त्यौहार: 27 अगस्त से 2 सितम्बर, 2017 तक

Sunday, Aug 27, 2017 - 08:34 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 12, भाद्रपद शुक्ल तिथि षष्ठी रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074 राष्ट्रीय शक सम्वत्, 1939, दिनांक 5 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 18, भाद्रपद शुक्ल तिथि एकादशी, शनिवार को होगी। 


पर्व, दिवस तथा त्यौहार:  27 अगस्त सूर्य षष्ठी व्रत, मेला बलदेव छठ पलवल श्री कालू निर्वाण दिवस (जैन), 28 अगस्त मुक्ता भरण संतान सप्तमी व्रत, 29 अगस्त श्री राधाष्टमी, दूर्वाष्टमी व्रत, श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ (दधीचि जयंती), 30 अगस्त बाबा श्री चंद नवमी, आचार्य श्री तुलसी पट्टारोहण (जैन), 1 सितम्बर मेला राम देव रोणेचा (जोधपुर), 2 सितम्बर पद्मा एकादशी व्रत ईदुल जुहा बकरीद (मुस्लिम)।

Advertising