Kundli Tv- 5-11 अगस्त तक रहेगी इन त्यौहारों की बहार

Sunday, Aug 05, 2018 - 08:37 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 21, श्रावण कृष्ण तिथि-अष्टमी, रविवार विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 14 (श्रावण) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 27, श्रावण कृष्ण तिथि अमावस, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 7 अगस्त कामिका एकादशी व्रत (स्मार्त), 9 अगस्त प्रदोष व्रत, श्रावण, मासिक शिवरात्रि व्रत, मेला श्रावण शिवरात्रि (शिवपुरी, रामबन), 11 अगस्त श्रावण अमावस, हरियाली अमावस, शनैश्चरी अमावस, खंड ग्रास सूर्य ग्रहण-यह ग्रहण भारतीय समयानुसार 11 अगस्त दोपहर 1.32 पर प्रारंभ होकर सायं 5 बजे समाप्त होगा। ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा, बल्कि उत्तर पूर्वी यूरोप, रूस, मध्य पूर्वी कजाकिस्तान चीन (दक्षिणी चीन को छोड़कर), मंगोलिया, उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी ध्रुव के आसपास के क्षेत्रों में खंडग्रास के रूप में देखा जा सकेगा।

राशि अनुसार सावन में करें ये काम, फिर देखें भोले का चमत्कार (देखें VIDEO)

Niyati Bhandari

Advertising