Festival Special Trains: त्यौहारों के चलते रेलगाड़ियों के संचालन का समय बदला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

फिरोजपुर/पठानकोट (स.ह., आदित्य): आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे द्वारा आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा। 

आरक्षित  त्योहार स्पेशल ट्रेन 04608 जम्मू तवी से हावड़ा के लिए 30.10.2024 और 04.11.2024 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह रेलगाड़ी 04608 जम्मू तवी से रात्रि 20:20 बजे प्रस्थान करके 2 दिन बाद दोपहर 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04607 हावड़ा से जम्मू तवी के लिए 01.11.2024 और 06.11.2024 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह रेलगाड़ी 04607 हावड़ा से रात्रि को 23:45 बजे प्रस्थान करके 2 दिन बाद दोपहर 15:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। 
मार्ग में यह स्पैशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहानपुर, हरदोई, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधान खूंटा, आसानसोल, दुर्गापुर तथा बर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

आरक्षित त्यौहार स्पैशल ट्रेन 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कामाख्या के लिए 28.10.2024 और 02.11.2024 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह ट्रेन 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 18:40 बजे प्रस्थान करके 2 दिन बाद रात्रि 21:00 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04679 कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 31.10.2024 और 05.11.2024 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह ट्रेन 04679 कामाख्या से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करके 2 दिन बाद सुबह 06:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

मार्ग में यह आरक्षित त्यौहार स्पैशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरोनी जं, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू बंगाईगांव तथा गोवालपाड़ा टाउन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 04662 अमृतसर से सहरसा के लिए 29.10.2024 और 03.11.2024 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह ट्रेन 04662 अमृतसर से रात 20:10 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 05:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04661 सहरसा से अमृतसर के लिए दिनांक 31.10.2024 और 05.11.2024 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह ट्रेन 04661 सहरसा से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद शाम 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
आरक्षित त्यौहार स्पैशल ट्रेन 04520 अम्बाला छावनी से दरभंगा के लिए 25.10.2024 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह ट्रेन अम्बाला छावनी से शाम 19:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 19.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04519 दरभंगा से अमृतसर के लिए दिनांक 26.10.2024 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा से रात्रि 21:30 बजे प्रस्थान एक दिन बाद सुबह 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News