त्यौहारों के दिव्य समय का उठाएं लाभ, अखण्ड लक्ष्मी के खुलेंगे भण्डार

Tuesday, Nov 07, 2023 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Please Yama on Dhantrayodashi धनत्रयोदशी पर यम को करें प्रसन्न 
त्यौहार के दिनों में सुख-समृद्धि और वैभव प्राप्त करने के लिए धन त्रयोदशी को खरीदें नया वाहन, सोने-चांदी के गहने और नए बर्तन। धन त्रयोदशी 10 नवंबर शुक्रवार को है l इस दिन श्रीलक्ष्मी नारायण का पूजन करने के उपरान्त अनाज, वस्त्र और औषधियों का दान किया जाता है l यमराज के लिए जो लोग इस दिन दीपदान करते हैं, उनको अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता l इसी दिन अर्धरात्रि को रुद्रावतार हनुमान जयन्ती के रूप में भी मनाया जाता है l धन त्रयोदशी के दिन सांयकाल के समय नए बर्तनों की खरीददारी करना, स्कूटर, मोटर, साइकिल, कार आदि वाहन खरीदना और सोने-चांदी के गहने खरीदना बहुत शुभ, समृद्धिदायक और लाभदायक होता है l

Donate deepak for those who died of untimely death on Narak Chaturdashi नरक चतुर्दशी को अकाल मृत्यु से मरने वालों के लिए करें दीपदान
11 नवंबर शनिवार के दिन नरक चौदश है। इस दिन बिजली, अग्नि और उल्का आदि से मृतकों की शांति के लिए चार मुख वाले दीपक को प्रज्वलित करके यथा शक्ति दान करने से मृतात्माओं को शांति प्राप्त होती है l काशी, हरिद्वार आदि धामों पर इस दिन लोग सैकड़ों की संख्या में दीपदान करते हैं l

Chant Kuber-Lakshmi Mantra on Diwali and get the treasure of Akhand Lakshmi दीपावली को करें कुबेर-लक्ष्मी मंत्र साधना और पाएं अखण्ड लक्ष्मी का भण्डार
12 नवंबर रविवार को कार्तिक अमावस्या है। इस दिन दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है l इस दिन प्रदोषकाल में दीपदान करके अपने घर के पूजा स्थान में श्री गणेश, लक्ष्मी और कुबेर का आवाहन करके विधिवत पूजा करनी चाहिए या ब्राह्मण द्वारा विशेष पूजा करवाकर श्री सूक्त, कनकधारा स्तोत्र और लक्ष्मी स्तोत्र के उपरान्त कुबेर और लक्ष्मी के मंत्रों का जप करना और करवाना चाहिए। साथ ही बही-खातों का पूजन भी करना चाहिए l

पूजन के पश्चात घर में चारमुख वाला दीपक रात भर जलाने से सौभाग्य और लक्ष्मी की वृद्धि होती है l ब्राह्मणों और अपने सगे-सम्बन्धियों को मिष्ठान्न आदि बांटना चाहिए l महानिशीथकाल रात्रि को  तन्त्र-मन्त्र-यन्त्र साधनाओं व यज्ञ हेतु प्रभावशाली समय होगा l साधक या साधिका द्वारा ब्रह्मचर्य पूर्वक नीचे दिए मन्त्रों का जप महानिशीथकाल में करने से अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं l

Ganpati Mantra गणपति मंत्र: ॐ गं गणपतये नमः – 108 बार

Lakshmi Mantra लक्ष्मी मंत्र: ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः – 11 माला

Kuber mantra कुबेर मंत्र: ॐ कुबेर त्वं धनाधीश गृहे ते कमला स्थिताl तां देवीं प्रेषयाशु मद् गृहे ते नमो नमः ll – 11 माला

Niyati Bhandari

Advertising