त्यौहार:5 फरवरी से 11 फरवरी, 2017 तक

Sunday, Feb 05, 2017 - 10:41 AM (IST)

भारत एक विविधताओं का देश है। यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। त्यौहार हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। त्यौहारों में हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। त्यौहार जीवन का उल्लास अौर खुशियों की सौगात हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम, हर परंपरा, हर धर्म किसी न किसी पर्व, उत्सव को लेकर आता है। त्यौहार जहां सबको एकजुट करते हैं वहीं जीवन के तमाम दुखों को भुलाकर सबके लिए खुशियां मनाने का अवसर लेकर आते हैं। त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ हम सांस्कृतिक रुप से समृद्ध होते जाते हैं। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 23, माघ शुक्ल तिथि नवमी, रविवार, विक्रमी संवत 2073, राष्ट्रीय शक संवत 1938, दिनांक 16 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 29, फाल्गुण कृष्ण तिथि प्रतिपदा, शनिवार को होगी। 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 5 फरवरी गुप्त नवरात्रे समाप्त, 6 फरवरी श्री मोती लाल नेहरू पुण्य तिथि, 7 फरवरी जया एकादशी व्रत, भीष्म द्वादशी, 7-8 फरवरी तिल द्वादशी, 8 फरवरी प्रदोष व्रत, मेला जैसलमेर प्रारंभ, 9 फरवरी गुरु पुष्य योग (प्रात: 10.48 के उपरांत प्रारंभ), मेला जयंती देवी (चंडीगढ़) प्रारंभ, 10 फरवरी माघ पूर्णिमा (प्रात: 7.31 के उपरांत), माघ स्नान समाप्त, श्री सत्य नारायण व्रत, श्री ललिता जयंती, श्री गुरु रविदास जयंती, 11 फरवरी फाल्गुन कृष्ण पक्षारंभ। 
 

Advertising