त्यौहार:30 जुलाई से 5 अगस्त, 2017 तक

Sunday, Jul 30, 2017 - 08:50 AM (IST)

भारत एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता का उदाहरण है क्योंकि यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई तथा जैन आदि धर्म एक साथ निवास करते हैं। पूरी दुनिया में भारत को पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्सव के देश के रुप में जाना जाता है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। हर एक उत्सव का अपना एक इतिहास, पौराणिक कथाएं और मनाने का विशेष महत्व है। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 15, श्रावण शुक्ल तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी सम्वत, 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 8 (श्रावण) को होकर समात्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 21, श्रावण शुक्ल तिथि त्रयोदशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 30 जुलाई गोस्वामी तुलसी दास जयंती, तुलसी जयंती पर्व (दरबार श्री पिंडोरी धाम, गुरदासपुर), 31 जुलाई श्री दुर्गाष्टमी, मेला श्री चिंतपूर्णी, श्री चामुंडा  तथा श्री नयना देवी, (हिमाचल प्रदेश), शहीद ऊधम सिंह बलिदान दिवस, 1 अगस्त लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि, 3 अगस्त पवित्रा एकादशी व्रत, 4 अगस्त शोपियान यात्रा (जम्मू-कश्मीर) प्रारंभ, 5 अगस्त शनि प्रदोष व्रत।

Advertising