त्यौहार: 8 जनवरी से 14 जनवरी 2017 तक

Sunday, Jan 08, 2017 - 10:48 AM (IST)

भारत एक विविधताओं का देश है। यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। त्यौहार हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। त्यौहारों में हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। त्यौहार जीवन का उल्लास अौर खुशियों की सौगात हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम, हर परंपरा, हर धर्म किसी न किसी पर्व, उत्सव को लेकर आता है। त्यौहार जहां सबको एकजुट करते हैं वहीं जीवन के तमाम दुखों को भुलाकर सबके लिए खुशियां मनाने का अवसर लेकर आते हैं। त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ हम सांस्कृतिक रुप से समृद्ध होते जाते हैं। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी पौष प्रविष्टे 25, पौष शुक्ल तिथि दशमी (पर्ता तिथि एकादशी का क्षय), रविवार, विक्रमी संवत् 2073, राष्ट्रीय शक संवत् 1938, दिनांक 18 (पौष) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 1, माघ कृष्ण तिथि द्वितीया, शनिवार को होगी। 

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 8 जनवरी को पुत्रदा एकादशी व्रत (स्मार्त), 9 जनवरी पुत्रदा एकादशी व्रत (वैष्णव), 10 जनवरी भौम प्रदोष व्रत, ग्यारहवीं शरीफ (मुस्लिम), 11 जनवरी श्री सत्य नारायण व्रत, श्री लाल बहादुर शास्त्री पुण्य तिथि, 12 जनवरी पौष पूर्णिमा (स्नान दानादि कार्येषु), माघ स्नान प्रारंभ, शाकंभरी जयंती, स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस, 13 जनवरी माघ कृष्ण पक्षारंभ, लोहड़ी पर्व, 14 जनवरी विक्रमी माघ संक्रांति, मकर संक्रांति, सूर्य प्रात: 7.38 (जालंधर टाइम) पर मकर राशि पर प्रवेश करेगा, मेला माघी (मुक्तसर, पंजाब), निरयण उत्तरायण प्रारंभ, पोंगल। 


 

Advertising