त्यौहार: 13 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2016 तक

Sunday, Nov 13, 2016 - 09:52 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति-रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 29, कार्तिक शुक्ल तिथि चतुर्दशी रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत 1938, दिनांक 22 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 5, मार्गशीर्ष कृष्ण तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 13 नवम्बर वैकुंठ चतुर्दशी, महाराजा रणजीत सिंह जन्म दिवस, 14 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक स्नान समाप्त, भीष्म पंचक समाप्त, श्री सत्य नारायण व्रत, त्रिपुरोत्सव, बाल दिवस, श्री जवाहर लाल नेहरू जन्म दिवस, श्री गुरु नानक जयंती, मेला श्री रामतीर्थ (पंजाब), मेला कपालमोचन (हरियाणा), मेला श्री तीर्थराज पुष्कर (राजस्थान), मेला गढ़ गंगा (उत्तर प्रदेश), मेला झिड़ी बाबा (जम्मू-कश्मीर), चातुर्मास व्रतादि नियम समाप्त (जैन), विश्व डायबिटीज डे, 15 नवम्बर श्री विनोबा भावे पुण्यतिथि, मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्षारंभ, विक्रमी मार्गशीर्ष संक्रांति, सूर्य 16 नवम्बर प्रात: 6.17 (जालंधर टाइम) पर वृश्चिक राशि पर प्रवेश करेगा, 16 नवम्बर को सौभाग्य सुंदरी व्रत, नैशनल प्रैस डे, 17 नवम्बर को श्री गणेश चतुर्थी व्रत, लाला लाजपत राय बलिदान दिवस, 19 नवम्बर श्रीमती इंदिरा गांधी तथा महारानी लक्ष्मी बाई जयंती, सिटीजन डे।
 

Advertising