अगर आपके घर में भी हैं ये 6 चीज़ें तो बेहद Special हैं आप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 05:48 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चीन में वास्तु शास्त्र के नाम पर फेंगशुई अधिक है। जैसे भारत में वास्तु शास्त्र को लोग बड़ी विशेषता देते हैं, ठीक चीन में फेंगशुई को देते हैं। परंतु इसकी खासियत ये है कि यह चीन के साथ-साथ भारत में भी अति प्रचलित हो चुका है। यहां भी बहुत से लोग इसके उपकरणों को अपने घर-दुकान आदि में इस्तेमाल करने लगे हैं। इसका कारण ये है कि इनसे घर में सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही साथ इससे घर में पैदा दोष, जिनके कारण सफलता मिलने में रुकावटें पैदा होती हैं, का नाश हो जाता है। आज हम आपको इसके ऐसे उपकरणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप ने भी अपने घर में प्रयोग करना शुरू कर लिया तो आपकी जीवन की आधे से ज्यादा प्रॉब्लम्स का अंत खुद ही हो जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इन्हें घर में रखने से वहां रहने वाले लोगों को सेहत संबंधी फायदे होते हैं। तो चलिए जानते हैं चीनी वास्तु उपकरणों के बारे में-
PunjabKesari, vastu
फेंगशुई के मुताबिक मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। अगर इसे घर के भीतर मुख्य दरवाज़े के आसपास रखा जाए तो अच्छे प्रभाव मिलते हैं। ध्यान रहे इसे मेंढक को रसोई या शौच घर के भीतर न रखें इससे दुर्भाग्य पैदा होता है।

आर्थिक सफलता पाने के लिए घर में लॉफिंग बुद्धा निश्चित रखा जाता है। इसके शुभ प्रभाव पाने के लिए इसे लिविंग रूम के मुख्य द्वार से तिरछी दिशा में रखें। इससे घर की सुख-समृद्धि बढ़ेगी। मगर इस बात खास ध्यान रखें कि लॉफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न रखें।
PunjabKesari, living room
जिस तरह वास्तु शास्त्र में घर में मछलियां रखनी अच्छी मानी जाती हैं ठीक वैसे से चीनी वास्तु में भी इसे रखने से सौभाग्य में बढ़ोतरी के बारे में कहा गया है। ये धन, मान-सम्मान में वृद्धि करने का एक कारगर उपाय है। गोल्डन फिश अपने शयनकक्ष, रसोईघर अथवा शौचघर में कभी न रखें। मछली घर को अपने ड्रॉइंगरूम में रखें।

फेंगशुई के अनुसार घर के दरवाज़े में लाल रिबन से बंधे सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है। मगर इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि सिर्फ तीन सिक्के ही लगाएं और वह भी दरवाजे के अंदर की ओर।

फेंगशुई के खास उपकरणों में शामिल कछुए को भी अधिक शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से कामयाबी के साथ धन-दौलत और खुशहाली भी आती है। कछुए को ऑफिस या मकान की उत्तर दिशा में रखा जा सकता है।
PunjabKesari, money


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News