February Month Rashifal 2020: इस महीने भोलेबाबा से पाएं अपनी खुशियों का आशीर्वाद

Tuesday, Feb 04, 2020 - 12:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
फरवरी 2020 का ये महीने माघ व फाल्गुन दोनों का मिला-जुला माह है। इस दौरान बहुत से ऐसे व्रत और त्योहार आते हैं, जिनका हर किसी को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं महाशिवरात्रि पर्व को जोकि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ रही है। कहते हैं कि इस माह भगवान कृष्ण की आराधना करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा अपना मासिक राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फरवरी मास की शुरुआत में जया एकादशी का व्रत आ रहा है। कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कहते हैं कि ऐसा करने पर वे दोनों अपनी कृपा बनाएं रखते हैं। शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सारे पाप दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही माघ पूर्णिमा का पर्व आ रहा है। इस दिन गंगा स्नान किया जाता है। प्रयागराज में जो लोग कल्पवास करते हैं, उनके लिए ये दिन बहुत विशेष होता है। इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही नीचे दिए गए कुछ प्रमुख त्योहार इस माह में पड़ रहे हैं। 
Follow us on Twitter
14 शुक्रवार : श्रीनाथ जी का पट्ट-उत्सव (श्री नाथद्वारा, राजस्थान)

15 शनिवार : मासिक काल अष्टमी व्रत, श्री सीता (जानकी) अष्टमी व्रत

19 बुधवार : विजया एकादशी व्रत, सूर्य 'सायन मीन राशि में प्रवेश करेगा साहूजी महाराज छत्रपति श्री शिवाजी मराठा जी का जन्म जयंती महोत्सव, बसंत ऋतु प्रारंभ

20 वीरवार : शिव प्रदोष व्रत, राष्ट्रीय महीना फाल्गुन प्रारंभ

21 शुक्रवार: श्री महाशिवरात्रि व्रत, गौरी शंकर विवाह-उत्सव, द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन एवं पूजन, श्री वैद्यनाथ जी की जयंती, स्वामी दयानंद बोध-उत्सव (ऋषि बोध-उत्सव), आर्य समाज सप्ताह प्रारंभ, महर्षि दयानंद सरस्वती जी का जन्मदिवस, मासिक शिवरात्रि व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय-पिहोवा (हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि, श्री महाशिवरात्रि मेला चैहलां (समराला), नलाश (राजपुरा) पंजाब, श्री महाकालेश्वर (उज्जैन), वाराणसी, श्री महाशिवरात्रि मेला मंडी-रिवाल्सर-बिजली महादेव (कल्लू) हिमाचल एवं मेला श्री नीलकंठ महादेव (लक्ष्मण झूला ऋषिकेश, उत्तराखंड)

23 रविवार : स्नान, दान आदि की फाल्गुनी अमावस, मेला श्री बैजनाथ जी कांगड़ा (हिमाचल)

24 सोमवार : फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रारंभ
Follow us on Instagram
27 वीरवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, अविघ्नकर व्रत, आजादी के परवाने पं. चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस, मध्यरात्रि 1 बजकर 8 मिनट पर पंचक समाप्त, आर्य समाज सप्ताह समाप्त

Lata

Advertising