पर्व, दिवस तथा त्यौहार:- 14 से 20 मार्च, 2021 तक

Sunday, Mar 14, 2021 - 12:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे, 1 फाल्गुन,  शुक्ल तिथि प्रतिपदा, रविवार, विक्रमी स वत 2077, राष्ट्रीय शक संवत 1942, दिनांक 23 (फाल्गुन) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 7, फाल्गुन शुक्ल तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार:
14 मार्च फाल्गुन शुक्ल पक्षारंभ, चंद्र दर्शन, विक्रमी चैत्र संक्रांति, सूर्य शाम 6.03 (जालन्धर टाइम) पर मीन राशि पर प्रवेश करेगा, कुंभ महापर्व (हरिद्वार) की पुण्य स्नान तिथि, मेला बाबा बालक नाथ तथा मेला कनिद्वारा (धर्मशाला) प्रारंभ, 15 मार्च श्री राम कृष्ण परमहंस जयंती, शब्बान महीना (मुुस्लिम) शुरू, अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, 17 मार्च श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 19 मार्च याज्ञवल्क्य जयंती, 20 मार्च सूर्य उत्तर गोलारंभ, महाविषुव दिवस, कुंभ महापर्व (हरिद्वार) पुण्य स्नान तिथि।
 

Jyoti

Advertising