पर्व, दिवस तथा त्यौहार:- 01 नवंबर से 07 नवंबर 2020 तक

Sunday, Nov 01, 2020 - 11:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
यूं तो हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येेक मास के हर दिन कोई न कोई त्यौहार पड़ता है। जिसके अनुसारा पूजा-पाठ भी किया जाता है। परंतु कार्तिक मास के पहले सप्ताह में इस बार अधिक त्यौहार नहीं आएंगे। लेकिन जो प्रमुख त्यौहार आएंगे उनका सनातन धर्म में अधिक महत्व होता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो पर्व व त्यौहार-

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 16, कार्तिक कृष्ण तिथि प्रतिपदा, रविवार, विक्रमी संवत 2077 राष्ट्रीय शक संवत 1942, दिनांक 10 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 22, कार्तिक कृष्ण तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार- 1 नवम्बर कार्तिक कृष्ण पक्षारंभ, पंजाब-हरियाणा दिवस, 4  नवम्बर व्रत करवा चतुर्थी, व्रत श्री गणेश चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी, 6 नवम्बर व्रत स्कंद षष्ठी।

बता दें करवचौथ मुख्य रूप से महिलाओं का त्यौहार। अपनी पति की लंबी आयु की, तथा उनकी सलामती की कामना से महिलाएं ये व्रत करती हैं। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अविवाहित महिलाओं द्वारा भी ये व्रत रखने की भी पंरपरा है। मान्यता है जो लड़कियां ये व्रत करती हैं उन्हें देवी गौरां से मनचाहा वर मिलने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 



 

Jyoti

Advertising