Kundli Tv- व्रत और त्योहार: 7 अक्टूबर से 13 , 2018 तक

Sunday, Oct 07, 2018 - 04:22 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 21, आश्विन कृष्ण तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी संवत् 2075, राष्ट्रीय शक संवत् 1940, दिनांक 15 (अश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 27, आश्विन शुक्ल तिथि पंचमी, शनिवार को होगी। 

पर्व दिवस तथा त्यौहार: 7 अक्टूबर मासिक शिवरात्रि व्रत, तिथि त्रयोदशी का श्राद्ध, 7-8 अक्टूबर विष, जल, अग्नि दुर्घटनादि में मृतों का श्राद्ध, 8 अक्टूबर वायु सेना दिवस, तिथि चतुर्दशी का श्राद्ध, अज्ञात मृत्यु तिथि वालों का श्राद्ध, तिथि अमावस तथा सर्व पितृ श्राद्ध (पूर्व दोपहर 11.32 के उपरांत), पितृ विसर्जन, मेला फाल्गु (कुरुक्षेत्र, हरियाणा), मेला आशापति (मार्तंड, जम्मू-कश्मीर) प्रारंभ, 9 अक्टूबर भौमवती अमावस, आश्विन अमावस (स्नानदानादि कार्येषु), नाना-नानी का श्राद्ध, 10 अक्टूबर चंद्र दर्शन, आश्वि शुक्ल पक्ष एवं शरद नवरात्रि प्रारंभ, मेला आशापूर्णी (पठानकोट), मेला बगुलामुखी(वनखंडी हिमाचल) प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती, विश्व मानक दिवस, 11 अक्टूबर सफर (मुस्लिम) महीना शुरू, 12 अक्टूबर श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 13 अक्टूबर उपांग ललिता व्रत। 


इन संकेतों के मिलते ही घर में हो सकती है मौत (देखें Video)

 

Lata

Advertising