पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 30 अगस्त से 5 सितम्बर, 2020 तक

Sunday, Aug 30, 2020 - 06:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 15, भाद्रपद शुक्ल तिथि द्वादशी रविवार, विक्रमी संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत 1942, दिनांक 8 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 21, प्रथम (शुद्ध) आश्विन कृष्ण तिथि तृतीया, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार :
30 अगस्त  प्रदोष व्रत, श्री भुवनेश्वरी जयंती, नारद उत्सव (दरबार श्री बद्रीनाथ धाम), मुहर्रम (मुस्लिम), 31 अगस्त आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन), 1 सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत, श्री सत्य नारायण व्रत, प्रोष्ठ पदी श्राद्ध, पूर्णिमा का श्राद्ध (प्रात: 9.39 के उपरांत-जालंधर समय), मेला बाबा सोढल (जालंधर), मेला छपार, 2 सितम्बर भाद्रपद पूर्णिमा तिथि प्रतिपदा का श्राद्ध (प्रात: 10.52 के उपरांत)।

मेला गोइंदवाल (तरनतारन), 3 सितम्बर प्रथम (शुद्ध) आश्विन कृष्ण पक्षारंभ, तिथि द्वितीया का श्राद्ध (दोपहर 12.27 के उपरांत), 5 सितम्बर तिथि तृतीया का श्राद्ध, श्री गणेश चतुर्थी व्रत, अध्यापक दिवस, डाक्टर एस. राधाकृष्णन जन्म दिवस। 

Jyoti

Advertising