यहां जानें, इस WEEK के व्रत और त्यौहार

Sunday, May 05, 2019 - 12:35 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 22, वैशाख शुक्ल तिथि प्रतिपदा, रविवार, विक्रमी संवत 2076, राष्ट्रीय शक संवत 1941 दिनांक 15 (वैशाख) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 28, वैशाख शुक्ल तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार
5 मई वैशाख शुक्ल पक्षारंभ, 6 मई चंद्र दर्शन, छत्रपति श्री शिवा जी महाराज जयंती, 7 मई अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती, श्री मातंगी जयंती, केदार-बद्री यात्रा प्रारंभ, मेला आनी (कुल्लू, हिमाचल) प्रारंभ, श्री टैगोर जयंती, रमजान (मुस्लिम) महीना तथा रोजे शुरू

8 मई मेला माहू नाग (करसोग), श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 9 मई आद्य गुरु श्री शंकराचार्य जयंती, श्री गोपाल कृष्ण गोखले जयंती, 10 मई श्री रामानुजाचार्य जयंती, 11 मई श्री गंगा जयंती, मेला गंगा सप्तमी (हरिद्वार)।

इस तरफ भूलकर भी न रखें बप्पा की प्रतिमा वरना(VIDEO)

Jyoti

Advertising