ये हैं इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार

Sunday, Apr 28, 2019 - 11:11 AM (IST)

ये नहं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 15, वैशाख कृष्ण तिथि नवमी, रविवार, विक्रमी सम्वत्, 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 8 (वैशाख) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 21, वैशाख कृष्ण तिथि अमावस, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 28 अप्रैल को मेला पीपल जातर (कुल्लू) प्रारंभ, 30 अप्रैल वरूथिनी एकादशी व्रत, श्री वल्लभाचार्य जयंती, मेला स्वीटी (हिमाचल), 1 मई मजदूर दिवस, मई दिवस, 2 मई प्रदोष व्रत।

 3 मई मासिक शिवरात्रि व्रत, 4 मई वैशाख अमावस, शनैश्चरी अमावस्या, मेला पिंजौर।

 

Jyoti

Advertising