व्रत और त्योहारः 26 जनवरी से 1 फरवरी, 2020 तक

Sunday, Jan 26, 2020 - 09:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 13, माघ शुक्ल तिथि द्वितीया, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 6 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 19, माघ शुक्ल तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार-
26 जनवरी
चन्द्र दर्शन, गणतंत्र दिवस योगीराज बावा श्री लाल दयाल जयन्ती (ध्यानपुर) (पंजाब)
Follow us on Twitter
27 जनवरी जयद उल्सानी (मुस्लिम) महीना शुरू

28 जनवरी गौरी तृतीया व्रत, श्री गणेश तिल चतुर्थी, वरद चतुर्थी, कुंद चतुर्थी, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, लाला लाजपत राय जयन्ती

30 जनवरी बसंत पंचमी, श्री पंचमी, लक्ष्मी सरस्वती पूजन, वागेश्वरी जयन्ती, मेला बसंत पंचमी (बिलासपुर, हिमाचल), महात्मा गांधी बलिदान दिवस, श्री बदरी नाथ जी के कपाट खुलेंगे (श्री बदरीनाथ धाम का उत्सव), पशु मेला (नागौर, राजस्थान)

31 जनवरी विश्व कुष्ठ दिवस
Follow us on Instagram
01 फरवरी रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, पुत्र सप्तमी व्रत, अचला सप्तमी, भानु सप्तमी, श्री माध्वाचार्य जयन्ती, मर्यादा महोत्सव (जैन), मार्तण्ड तीर्थ यात्रा (जम्मू-कश्मीर)।

Lata

Advertising