पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 28 मार्च से 03 अप्रैल 2021 तक

Sunday, Mar 28, 2021 - 04:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 15, फाल्गुन शुक्ल तिथि पूर्णिमा, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2077, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1943, दिनांक 7 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 21, चैत्र कृष्ण तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार- 28 मार्च से 3 अप्रैल, 2021 तक
28 मार्च फाल्गुन पूर्णिमा, होलाष्टक समाप्त, होली पवर्, होलिका दहन (प्रदोष काले), श्री सत्य नारायण व्रत, श्री लक्ष्मी नारायण व्रत, श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती, मेला सुजानपुर टीहरा (हमीरपुर, हिमाचल) प्रारंभ, 29 मार्च चैत्र कृष्ण पक्षारंभ, होली पर्व, होला मेला (श्री आनंदपुर साहिब, श्री पांवटा साहिब), धुलेण्डी, वसन्तोत्सव, शब-ए-बारात (मुस्लिम), 30 मार्च संत तुकाराम जयंती, 31 मार्च श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 1 अप्रैल श्री भगवान नारायण जयंती उत्सव (दरबार श्री पिंडोरी धाम, गुरदासपुर, पंजाब), मेला शीतला माता (कुराली, पंजाब), 2 अप्रैल श्री रंग पंचमी, मेला नवचंडी (मेरठ) प्रारंभ, मेला श्री गुरु रामराय (देहरादून)

Jyoti

Advertising