भारत के इन मंदिरों में मिलता है सबसे अनोखा प्रसाद, जिसे देखकर भक्त भी रह जाते हैं दंग

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 06:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Famous Indian Temples for Prasad: भारत जहां अनेको मंदिर हैं और वो अपनी मान्यताओं के लिए प्रसद्धि हासिल किए हुए हैं। इन मंदिरों के प्रसिद्ध होने की वजह वहां होने वाले चमत्कार हैं। लेकिन आज हम कुछ 5 ऐसे मंदिरों से रूबरू करवाने जा रहें है, जो चमत्कारों के वजह से नहीं बल्कि यहां मिलने वाले और चढ़ने वाले प्रसाद की वजह से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन मंदिरों में जो प्रसाद चढ़ता है आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते होंगे कि ऐसा प्रसाद भी भगवान ग्रहण करते होंगे। तो आईए जानते हैं इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारें में-

PunjabKesari Famous Indian Temples for Prasad

कोलकाता का काली माता का मंदिर
अनोखे मंदिर की सबसे पहली लिस्ट में है कोलकाता के टांगरा इलाके में काली माता का मंदिर। जिसे चाइनीज काली मंदिर कहकर भी लोग पुकारते हैं। इस मंदिर में मां काली को प्रसाद में नूडल्‍स और फ्राइड राइस का भोग लगाया जाता है। फिर यही नूडल्‍स और फ्राइड राइस प्रसाद के रूप में भक्तों को बांट दिए जाते हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि हिंदुओं के इस मंदिर का पुजारी इसोन चेन एक चीनी है। ये 55 साल के इस मंदिर की देखभाल कर रहें हैं।

PunjabKesari Famous Indian Temples for Prasad

केरल का बाला मुरुगन मंदिर
दूसरे नंबर पर बात करते हैं केरल के अलेप्पी में स्थित बाला मुरुगन भगवान के मंदिर की। इस मंदिर में भगवान के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। लोक मान्यताओं के अनुसार, बाला मुरुगन भगवान को चॉकलेट बहुत पसंद है। इसलिए यहां भगवान को प्रसाद के रूप में चॉकलेट चढ़ाई जाती है और फिर चॉकलेट को यहां आने वाले भक्तों में बांट दी जाती है।

PunjabKesari Famous Indian Temples for Prasad

गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर
तीसरे नंबर पर बात करते हैं गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर की। यहां हर साल भव्य मेले का आयोजन होता है। यह मेला दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान मंदिर का दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है। वजह ये है कि इन 3 दिनों में देवी को रजस्वला रहती है और चौथे दिन जब मंदिर के द्वार खुलते हैं तो भक्तों को प्रसाद के रूप में एक गीला कपड़ा दिया जाता है। मान्‍यता है कि ये कपड़ा मां के रज से भीगा होता है।

PunjabKesari Famous Indian Temples for Prasad


पटियाला का काली माता मंदिर
चौथे नंबर पर हम आपको लेकर चलेंगे पंजाब के पटियाला जिले में। जहां काली माता का वर्षों पुराना मंदिर स्थित है। इस मंदिर का प्रसाद तो बिल्कुल ही अनोखा है। जहां हिंदू धर्म में एक तरफ मदिरा और मांस खाने के लिए मनाही की जाती है वहीं इस परिसर में माता रानी को शराब और मुर्गा चढ़ाए जाते हैं। इस मंदिर के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु हर रोज यहां आते हैं।

PunjabKesari Famous Indian Temples for Prasad

जम्मू और कश्मीर का मां वैष्णो देवी मंदिर
अंत में हम बात करेंगे हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र मां वैष्णो देवी भवन की। इस मंदिर में चावल, शक्कर दाने, सूखे सेब और नारियल प्रसाद के रूप में तो चढ़ाया जाता ही है। इसके साथ ही प्रसाद का सबसे अनोखा हिस्सा चांदी का सिक्का भी है, जिसे श्राइन बोर्ड जारी करता है। यह प्रसाद बोर्ड की ओर से एक जूट की थैली में दिया जाता है।

PunjabKesari Famous Indian Temples for Prasad


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News