Everyday करें कुछ सरल एवं समृद्धि प्रदायक उपाय, रखेंगे सुख और पैसा बनाए

Monday, Jan 23, 2017 - 03:54 PM (IST)

कुल देवी का मानसिक ध्यान, सद्गुरुदेव का दीक्षा मंत्र सहित साधना करें तो अर्थ, यश, लाभ की प्राप्ति का योग बनता है। भगवान की पूजा, दान, पुण्य धर्म साधना, गौ सेवा से लाभ निश्चित मिलता है। ये सातों नाम आप प्रात: उठते समय, रात्रि सोते समय, काम पर जाते समय, नया कार्य करते समय, दुकान खोलते समय, दुकान मंगल करते समय, संयम नियम की पालना करते हुए रोज जपें। वांछित कार्य में लाभ एवं सुख-समृद्धि के कार्यों में सफलता मिलेगी। 
1. ॐ श्री विष्णवे नम:, 
2. ॐ नमो नारायणाय, 
3. ॐ अच्युताय नम:, 
4. ॐ लक्ष्मीपतये नम:, 
5. ॐ जनार्दनाय नम:, 
6. ॐ श्री हरे नम:, 
7. ॐ केशवाय नम: तथा ऊं श्री ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै श्री ह्रीं नम:।। विष्णु पत्नी महालक्ष्मी नमोस्तुते।। कार्य शुभम करोतु एवं कुलदैव्यै नम:। 


* घर में पहली रोटी गाय की बनाएं तथा रोज नियमित गाय को दें।

 

* रसोई में किसी भी दिन कहीं से एक काली तुम्बी लाकर टांग दें।

 

* कभी-कभी घर में चींटियां आएं तो चीनी मिलाकर आटा डालें। छत पर चिडिय़ों को चावल भी डालें।

 

* किसी भी कार्य के लिए जब घर से प्रस्थान करें तब काला उड़द मुट्ठी भर लेकर अपने हाथ से अपने ऊपर सात बार घुमाकर जमीन पर छोड़ दें। बाहर जाते समय यह कार्य करें।

 

* काली हल्दी मिल जाए तो घर में रख लें या पूजा स्थान में रखें। लक्ष्मी के शुभागमन एवं सिद्धि योग में सहायक मंत्र ॐ ऐें हीं श्री नम: बोलें।

 

* शेर (सिंह) का दांत जेब में बटुए में रखें।

 

* रवि-गुरु पुष्य के योग में बड़ा के पत्तों पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर घर में पूजा स्थान या तिजोरी में रखें।

 

* प्रति अमावस्या तथा पूर्णिमा को पितृ पूजन तर्पण एवं सूर्य पूजा करें।

Advertising