Eid-ul-fitr 2024: ईद का जोश, चमकदार नजारे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसका एलान होते ही राजधानी में की फिजाओं में खुशियां फैल गईं। मंगलवार को बाजार में बहुत भीड़ भी रही और लोग ईद की खरीदारी करते दिखाई पड़े। लोग नए कपड़े ले रहे थे और सेवइयों की जमकर खरीदारी चल रही थी। पुरानी दिल्ली के साथ राजधानी के हर हिस्से में ईद को लेकर अलग ही रंग दिखाई दे रही है। रोशनी से चमकदार नजारे दिखाई दे रहे हैं तो बाजारों में आकर्षक लाइटिंग लोगों को लुभा रही है। 

ईद की खुशी छोटे-बड़ों सभी में दिखाई दे रही है लेकिन बच्चों का उत्साह अलग ही है। ईदी मिलने की खुशी इस त्यौहार का उत्साह बढ़ा देती है। इसके साथ लोग अपने रिश्तेदारों के घर जाते हैं, बच्चों में इसकी भी खुशी होती है। ईद के लिए बाजार में रौनक और बढ़ गई है। विशेषकर जामा मास्जिद के इलाके में युवाओं की भीड़ काफी रही। यमुना पार जाफराबाद और सीलमपुर इलाके में नजारे जोश से भरे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News