धूमधाम से मनाई गई ईद, मांगी गई देश के लिए दुआएं

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 11:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ मंगलवार को ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद लोगों ने इस ईद पर सामूहिक रूप से मिल-जुलकर इबादत की। जामा मस्जिद से लेकर अलग-अलग इलाकों की सैकड़ों मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। सुबह से ही लोग नए-नए कपड़े पहनकर अपने-अपने इलाके की मस्जिद की ओर नमाज अदा करने के लिए पहुंचने लगे थे।

ईद-उल-फितर के मौके पर मुसलमान भाइयों ने खोशू व खोजू के साथ नूरानी माहौल में ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर की सामूहिक नमाज अदा करते हुए खुदा का शुक्र अदा किया और देश के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर बच्चे से बूढ़े तक सभी नये कपड़े व रंगबिरंगी टोपियों में सजे हुए अपने गांव की ईदगाह में नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। कई ईदगाह व मस्जिदें नमाजियों की भीड़ के सामने छोटी पड़ गई। नमाज के बाद सामूहिक रूप से खैर व आफियत, अपने गुनाहों से माफी, जहन्नुम से बचाव तथा आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक दुआ की गई।

जहांगीरपुरी में हिंदुओं और मुसलमानों ने मिलकर मनाई ईद...
जहांगीरपुरी इलाके के कुशल चौक पर ङ्क्षहदुओं और मुसलमानों ने मंगलवार को मिलकर ईद मनाई तथा शांति व सौहार्द का पैगाम दिया। जहांगीरपुरी सांप्रदायिक ङ्क्षहसा के कारण सुॢखयों में था। स्थानीय लोगों ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को मिठाइयां भी बांटीं। तबरेज खान ने कहा कि पिछला महीना जहांगीरपुरी के लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा था। आज ईद के मौके पर हम कुशल चौक पर इक_ा हुए। पुलिस के मुताबिक, ईद के मौके पर उन्होंने सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए हैं। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा कि हमने जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए हमेशा की ही तरह अमन समिति की बैठक की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News