कुंडली में हो शनि दोष तो हड्डियों से जुड़ी ये बीमारी कर सकती है परेशान

Sunday, Mar 15, 2020 - 11:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
साधारण तौर पर जो भी ज्योतिष शास्त्र की बात होती है तो इनमें सबसे पहले ग्रह नक्षत्र का नाम आता है। कहने का अर्थात है कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रह व नक्षत्रों से जुड़ी हर तरह के जानकारी वर्णित है। मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में सिर्फ़ न केवल ग्रह नक्षत्रों के बारे में बताया गया है बल्कि इसमें ऐसे कई उपाय भी बताए गए हैं जो हमारे ग्रह नक्षत्रों को ठीक तो करते हैं बल्कि साथ ही साथ हमारे जीवन की समस्याओं का भी समाधान करते हैं। हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने वाले हैं कि अगर किसी की कुंडली में कोई दोष हो या किसी ग्रह की बुरी दशा व दिशा हो तो उसे ठीक करने के लिए क्या और कैसे उपाय करने चाहिए। जिसमें हम बात करेंगे शनि देव के बारे में जिन को न्याय का देवता कहा जाता है।

माना जाता नवग्रह में से यह ऐसे अकेले देव हैं जिनसे लोक सबसे अधिक डरते हैं इसका कारण यह है कि यह हर व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं। यानि जिसके कर्म अच्छे होंगे उस पर इनकी दृष्टि हमेशा शुभ फल देने वाली मानी जाती है। मगर जिस जातक की कुंडली में इनसे संबंधित दोष होते हैं उनके जीवन में बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं। आज आपको उसी के बारे में बताएंगे कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष हो तो कैसे इनसे संबंधित दोषों से मुक्ति पाई जाए।

ज्योतिषियों का कहना है जिस जातक की कुंडली में शनि दोष होते हैं उनकेजीवन में न केवल समस्याएं पैदा होती है बल्कि साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। बहुत कम लोग हैं जिन्हें इस बारे में जानकारी पता है कि शनि दोष के चलते जातक को की तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष होता है उन्हें हड्डियों से जुड़ी कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। यानि जिसका अगर किसी जातक को अचानक से हड्डियों से जुड़ा कोई रोग परेशान करने लगे तो उसे किसी ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखवानी चाहिए और इस बारे में पता करना चाहिए क्या कि कहीं उसकी कुंडली में शनिदेव से जुड़ा कोई दोष तो नहीं है।

अब यहां जाने अगर कुंडली में शनि दोष हो तो क्या उपाय करने चाहिए-
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप लहसुन और प्याज का सेवन करते हैं तो बंद कर दें। इसके अलावा मांस और मदिरा का सेवन भी आपकी कुंडली में मज़बूत शनि दोष को और प्रभावित करता है। इसलिए अगर आप इसका सेवन करेंगे तो आपको हड्डियों के रोग तथा अन्य कई लोग और परेशान कर सकते हैं। शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति अपने हाथ की बीच वाली उंगली में लोहे का छल्ला भी डाल सकता है। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है तथा बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

कोशिश करें शनिदेव को खुश करने के लिए तथा उनसे जुड़े दोषों से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक शनिवार को  काले या नीले कपड़े पहने साथ ही साथ शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए श्री राम चरित्र मानस की चौपाइयों का पाठ करें। मगर इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखें चाहे पूजा किसी भी तरह की हो उसके आखिर में क्षमा प्रार्थना अवश्य करें। कहा जाता है ऐसा करने से जाने अनजाने में की गई भूल भगवान माफ़ करते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं।

 

Jyoti

Advertising