Today Earth will be closest to the Sun: आज सूरज के सबसे निकट रहेगी पृथ्वी

Wednesday, Jan 04, 2023 - 07:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हैदराबाद (वार्ता): प्लैनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया (पी.एस.आई.) ने मंगलवार को कहा कि पृथ्वी बुधवार की रात सूर्य के सबसे निकटतम बिंदु पर पहुंचेगी। पी.एस.आई. के निदेशक एन. रघुनंदन कुमार ने कहा कि पृथ्वी कल रात .44 बजे अपनी वार्षिक दीर्घवृत्तीय कक्षा में सूर्य के निकटतम बिंदु पर 0.8329एयू यानी सूर्य से 14,70,98,928 किलोमीटर दूर पहुंचेगी। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

उन्होंने कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्तीय कक्षा में चक्कर लगाती है, जिस कारण एक वर्ष में एक समय पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है और एक समय सबसे दूर होती है।

Niyati Bhandari

Advertising