Second Bada Mangal: 1 उपाय से संकटमोचन हर लेंगे सभी संकट

Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dusra Bada Mangal 2021: आज 8 जून, मंगलवार को ज्येष्ठ मास में आने वाला दूसरा बड़ा मंगल है। वैसे तो भारत में हर जगह इस पर्व की धूम रहती है लेकिन लखनऊ के हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, अलीगंज हनुमान मंदिर, लेटे हुए पातालपुरी हनुमान मंदिर, छांछी कुंआ मंदिर आदि स्थानों पर बड़े मंगल का विशेष पूजन होता है। मान्यता है की जो व्यक्ति बुढ़वा मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली का दर्शन करता है, उसके सभी पापों का नाश होता है और सभी रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं। इस दिन किये गए खास उपाय व्‍यक्‍ति को विशेष फल प्रदान करते हैं। आप भी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती करना चाहते हैं तो करें ये उपाय-

Budhwa mangal upay

पहला उपाय- लाल फल बच्चों में बांटें।

दूसरा उपाय- लाल परिधान छोटे बच्चों को दें, स्वयं भी खरीदें और मंगलवार को पहनें।

तीसरा उपाय- लाल अनाज लाल वस्त्र में दक्षिणा के साथ लपेटकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। 

चौथा उपाय- लाल शर्बत बांटें। 

पंचवां उपाय- हनुमान मंदिर में रसीला पान चढ़ाएं।


Bada Mangal 2021: अगर अपने इन पांच उपायों में से एक भी उपाय कर लिया तो संकटमोचन हनुमान आपके सभी संकट हर लेंगे और आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे।


 

Niyati Bhandari

Advertising