Kundli Tv- क्या आप करते हैं इस Magical मंत्र का जाप?

Wednesday, Aug 29, 2018 - 01:36 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले प्रथम पूज्य श्रीगणेश की पूजा की जाती है। कहते हैं इनकी पूजा करने से हर कार्य अच्छे से संपन्न हो जाता है। इन्हें विनायक, विघ्नेश्वर, गणपति, लंबोदर आदि के नामों से भी जाना जाता हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी की पूजा-साधना के लिए कुछ मंत्र बताएं गए हैं, यदि इनमें से किसी एक मंत्र का नियमानुसार जाप कर लिया जाे तो गणेश की कृपा मिलती है और सारे विघ्न दूर हो जाते हैं। यहां जानें सुख-समृद्धि के लिए किस मंत्र का जाप करें।

समृद्धिदायक मंत्र: ॐ गं गणपते नम:।

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं। सभी मांगलिक कामों की शुरुआत में श्री गणेशाय नम: मंत्र का उच्चारण किया जाता है। उक्त मंत्र का गणेश जी को दूर्वा व चुटकी भर सिंदूर व घी चढ़ाकर कम से कम 108 बार जप करें। इससे जीवन में सभी तरह के शुभ और लाभ की शुरुआत होगी। 

रक्षाबंधन पर भाई को ऐसे बांधे राखी (देखें Video)

Jyoti

Advertising