आज रात करें ये काम, मृत्यु का भय नहीं आएगा आपके द्वार

Sunday, Apr 05, 2020 - 11:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली : पप्पी पंचांग के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित सुनील दत्त जेतली जिन्होंने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के बारे में सत्य भविष्यवाणी करके विश्व के लोगों को चकित कर दिया था, अब उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक दीपोत्सव की जो घोषणा की है, वह इस महामारी से निजात पाने के लिए सहायक सिद्ध होगी। क्योंकि ज्योतिष के मुताबिक इस दिन दीया जलाने के दो कारण मुझे नजर आए हैं एक तो 5 अप्रैल को श्री विष्णुदमनोत्सव है अर्थात त्रिलोकी के मालिक भगवान विष्णु जी का दमन उत्सव है। दमन का मतलब है वश में करना, हराकर रहना, विजय प्राप्त करना व नियंत्रण करना।

दूसरा कारण यह है कि प्राचीनकाल से यह प्रथा चली आ रही है कि त्रयोदशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता।

इस दिन दोपहर 3 बजकर 17 मिनट पर त्रयोदशी का आरंभ होगा व रात्रि 9 बजे चर लग्न होगा, जिस कारण इस संकट से छुटकारा मिलना अवश्यंभावी है। इस दिन श्री विष्णुदमनोत्सव होने से भगवान विष्णु जी की आरती करना शुभकारक रहेगी जोकि 9 मिनट तक की होती है।

Niyati Bhandari

Advertising