Kundli Tv- त्योहारों पर कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं

Friday, Dec 07, 2018 - 01:31 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हिंदू धर्म में जब भी कोई पर्व या त्यौहार आता है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे घर में सुख, समृद्धि और देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे। पूजा करने से पहले सुबह तेल मालिश करने के बाद स्नान करें। फिर सारा परिवार ब्रह्म मुहूर्त में शुद्ध होकर घर के मंदिर में पूजा करे। पूजा में खुशबूदार अगरबत्ती, धूप अथवा इत्र को यूज करें। ध्यान रहे, सभी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। सबसे पहले गणेश जी फिर कलश स्थापन और नवग्रह पूजन के बाद अन्य किसी भी देवी-देवता का पूजन करें। पूजा से पहले घर को अच्छी तरह साफ करें। फिर फूल, आम के पत्ते और रंगोली से सजावट करें।

घर के प्रवेश द्वार पर हल्दी और रोली से ॐ, गणेश और स्वास्तिक के चिह्न को उत्तर या पूर्व दिशा में बनाएं।

घर में बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए भेजें।

शाम को मुख्य द्वार और तुलसी पर दीया जलाएं।

न करें ये काम-
चमड़े से बनी चीज़ों को यूस न करें।

घर को गंदा न रखें।

मुरझाए फूलों से सजावट न करें।

घर में नमक मिले पानी से छिड़काव करें।

दाढ़ी-मूंछ, नाखून अौर बाल नहीं काटने चाहिए।

घर में सात्विक भोजन बनाना चाहिए। इस दौरान लहसून, प्याज, नॉनवेज सा सेवन नहीं करना चाहिए।

एक घर में तीन शक्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए।

काले रंग के वस्त्र पहनने से परहेज करना चाहिए।

दिन के समय सोना नहीं चाहिए।

शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए।
ये 1 टोटका मिटा देगा आपके सारे confusion(video)

Niyati Bhandari

Advertising